कन्नौज. कन्नौज में युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को स्थानीय युवकों ने पकड़ लिया. शोहदे की तलाशी ली गई तो सेक्सवर्धक दवाई और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं. काफी देर शोहदे को पकड़ स्थानीय निवासी पुलिस का इंतजार करते रहे. जब पुलिस नहीं आई तो उसे छोड़ दिया. शोहदे की तलाशी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवतियों के साथ छेड़खानी करता पकड़ा गया शोहदा दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है. मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सफदरगंज का है.
दरअसल, एक शोहदा तीन युवतियों से मंदिर के बाहर छेड़छाड़ कर रहा था. यह देख युवतियों ने उससे बचने की कोशिश की. युवतियों को इस तरह घबराया देख स्थानीय युवकों ने शोहदे को दौड़ाकर पकड़ लिया. पहले युवकों ने उसकी पिटाई की, पिटाई के बाद तलाशी ली गई तो सेक्सवर्धक दवाई सहित कुछ अन्य आपत्तिजनक समान मिला. स्थानीय युवकों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के काफी देर बाद तक जब पुलिस नहीं आई तो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. शोहदे की तलाशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तलाशी में मिला कंडोम पैकेट और अनवांटेड 72
शोहदे ने तलाशी का भरसक विरोध किया. स्थानीय युवकों को शोहदे की पैंट के जेब से एक कंडोम पैकेट और अनवांटेड 72 का पैकेट बरामद किया. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि स्थानीय युवक उसे भरोसा दिलाते हैं कि उसके पैसे नहीं छुड़ाएंगे, बस आराम से तलाशी लेने दे. स्थानीय युवकों ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों से भी छेड़खानी करने वाला आरोपी के बारे में पूछा. सभी ने बताया कि वह उसे नहीं पहचानते.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 23:12 IST