झांसी में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में अब नया मोड़ आ गया हैपीड़िता आरोपी सोनू को कई सालों से जानती थी और उसके संपर्क में थी
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. प्रेम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी राजेश एस ने बताया कि पीड़िता ने पूछताछ के दौरान बताया कि बुधवार तड़के सुबह 5:30 बजे शौच क्रिया करने गई थी. तभी उसके ही परिचित के एक सोनू नाम के शख्स ने अपने दो साथियों के साथ उसको बिजौली रेलवे स्टेशन के पास एक मंदिर में ले गए, जहां एक आरोपी ने उसकी मांग में सिंदूर भरा और पैरों में बिछिया पहनाई. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने नाबालिग लड़की को रक्षा के पास हाईवे पर छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता अपने घर जाकर परिजनों को पूरी आपबीती बताई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता काफी लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे. पीड़ित लड़की ने खुद इस बात का खंडन किया है कि उसके साथ चलती कर में गैंगरेप हुआ है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
दरअसल, झांसी पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से चलती कार में गैंगरेप की खबर सामने आई. बताया गया कि शौच के लिए निकली नाबालिग को अगवा कर उसके साथ चलती कार में रेप किया गया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य आरोपी फरार हैं, अन्य दो की तलाश जारी है.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 06:19 IST