ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां शाही पनीर की कीमत पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया. ग्राहकों ने होटल पर दनादन पत्थर फेंके. उनकी पत्थरबाजी से घबराए होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना. लेकिन, जब तक पुलिस पहुंचती तब तक आरोपी भाग निकले थे. इस घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
गौरतलब है कि, शहर के बालाजीपुरम इलाके में पहाड़ अरूण सिंह कंसाना की वाल्मीकि नाम से होटल है. 20 सितंबर को कंपू में रहने वाला विशाल वाल्मीकि होटल पर खाना खाने आया था. खाना खाने के बाद विशाल के सामने बिल आया तो उसे देखकर वह चौंक गया. शाही पनीर की कीमत को लेकर विशाल की होटल कर्मचारी अमन शर्मा से बहस हो गई. इस बीच विशाल ने देखा कि होटल में कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है. वह होटल कर्मचारियों को बाद में देख लेने की धमकी देकर चला गया.
ग्वालियर
शाही पनीर के रेट को लेकर होटल संचालक और ग्राहक में झगड़ा हो गया। होटल कर्मचारी भारी पड़े तो दिन में ग्राहक धमकी देकर चला गया। लेकिन रात डेढ़ बजे अपने साथी के साथ आकर ग्राहक ने होटल में पथराव कर दिया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई pic.twitter.com/fvhAwtpT3T— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) September 23, 2024