मथुरा. भगवान कृष्ण के भक्त उन्हें अलग-अलग पोशाक पहनाते रहते हैं और बच्चों की तरह उनकी सेवा सत्कार भी करते हैं. सर्दी का मौसम चल रहा है इसलिए भगवान लड्डू गोपाल का उनके भक्त खास ख्याल रख रहे हैं. इस बीच क्रिसमस आने के कारण भक्तों ने भगवान कृष्ण को सांता क्लॉज के कपड़े पहनाने का निर्णय किया है यानी आपके प्यारे लड्डू गोपाल इस क्रिसमस पर सांता क्लॉज के रूप में नजर आएंगे.
मांग पूरी करने में जुटे दुकानदार
25 दिसंबर को देखते हुए भक्तों ने बड़े ही चाव के साथ लड्डू गोपाल के लिए सांता क्लास के कपड़े खरीदने शुरू कर दिए हैं. अधिकतर भक्त लड्डू गोपाल को शांत के रूप में देखने के लिए इस ड्रेस को खरीद रहे हैं. बाजारों में लड्डू गोपाल के लिए इस पोशाक की काफी मांग है. दुकानदार इस डिमांड को पूरा करने में जुटे हैं. मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर के सामने ‘द्वारकेश हस्तकला मंदिर’ के नाम की दुकान में भारी भीड़ दिखाई देती है. यहां लड्डू गोपाल के भक्त उनके लिए संता क्लॉज की पोशाक खरीदने पहुंचे हैं. इस दुकान के संचालक आरव अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि भगवान लड्डू गोपाल के लिए इस ड्रेस की काफी मांग है. हमारे पास यह ड्रेस हर साइज में उपलब्ध है.
100 से 750 रुपए तक की एक ड्रेस
दुकान संचालक आरव के अनुसार, हम 100 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की पोशाक सेल कर रहे हैं. ग्राहकों की मांग इतनी ज्यादा है कि डिमांड पूरी करना मुश्किल हो रहा है. लड्डू गोपाल की बाल अवस्था में सेवा होती है. इसलिए हर त्यौहार पर उनके भक्त अपने लाल के लिए नई-नई पोशाक खरीदते रहते हैं और अब क्रिसमस के कारण सांता क्लॉज की ड्रेस खरीद रहे हैं.
ताकि भगवान को कोई कमी न रहे
सांता क्लॉज की ड्रेस खरीदने पहुंचीं रश्मिका कहती हैं कि लड्डू गोपाल की सेवा एक बच्चे की तरह की जाती है. भगवान को किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसका खास ख्याल रखा जाता है. चूंकि लड्डू गोपाल भगवान का बाल रूप हैं इसलिए उनकी भी इच्छा होती होगी कि हर त्यौहार में अलग-अलग और नई-नई ड्रेस पहनें.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:28 IST