मिथिलेश गुप्ता, इंदौर. जैन मुनि श्री विनम्र सागर महाराज ने इंदौर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लड़कियों के छोटे बैकलेस कपड़ों को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि मैं गरबा में छोटे कपड़े पहनना फूहड़ता और अश्लीलता मानता हूं. मैं इसका विरोध करता हूं. कुछ युवक टीका चंदन लगाकर गरबा पंडाल में शामिल हो जाते हैं. उसके बाद अच्छे घर की महिलाओं से अश्लीलता करते हैं. उन्होंने कहा कि डांस और नृत्य में बहुत अंतर है. कॉन्वेंट स्कूल में गरबा नृत्य नहीं, बल्कि डांस सिखाया जा रहा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि गरबा में ड्रग्स की भी सप्लाई हो रही है.
जैन मुनि श्री विनम्र सागर महाराज ने कहा कि गरबा आयोजन में विशेष समुदाए के लोग शामिल हो जाते हैं. वे हिंदू बेटियों के साथ रात भर नाचते हैं, मोबाइल नंबर ले लेते हैं, महिलाओं के साथ सेल्फी ले लेते हैं, उनका पता ले लेते हैं और फिर हमारी अच्छी घर की बेटियां उनके साथ चली जाती हैं. इसके लिए कोई और नहीं, बल्कि हम सभी जिम्मेदार हैं. महाराज ने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने पंडित शास्त्री से देश में स्वच्छ इंटरनेट मुहिम चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पंडित शास्त्री अश्लीलता की लंका जीतकर देश को अयोध्या बना सकते हैं.
पीएम-सीएम से की ये अपील
उन्होंने कहा कि देश में साढ़े 4 लाख अश्लील वेबसाइट पर बैन लगाने की जरूरत है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से जैन समाज के ‘स्वच्छ इंटरनेट स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़ने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की अश्लीलता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रोक सकते हैं. उनका पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. सोशल मीडिया पर अश्लीलता सिर्फ बीजेपी के कार्यकाल में ही खत्म हो सकती है. उम्मीद मत कीजिएगा की विदेश की धरती से आया हुआ कोई व्यक्ति अश्लीलता मिटाएगा. प्रधानमंत्री बनकर नरेंद्र मोदी ने बढ़िया काम किया है. अब उन्हें महात्मा बनने की जरूरत है.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 17:39 IST