Homeदेश'ममता दीदी मुगालते में मत रहना', पश्चिम बंगाल में अमित शाह की...

‘ममता दीदी मुगालते में मत रहना’, पश्चिम बंगाल में अमित शाह की दहाड़

-


कोलकाता. भाजपा इन दिनों देशभर में सदस्‍यता अभियान चला रही है. बीजेपी का उद्देश्‍य ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना है, ताकि उन क्षेत्रों में भी विस्‍तार हो सके जहां अभी भाजपा का प्रभाव उस हद तक नहीं है. इस सिलसिले में बीजेपी के दिग्‍गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. बीजेपी सदस्‍यता अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने प्रदेश की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि इस बार हमारी कुछ कम सीटें आईं (लोकसभा चुनाव 2024) तो ममता दीदी उत्‍साह में हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि ममता दीदी मुगालते में मत रहना, हम वो पार्टी हैं जो 2 सीट से लेकर 370 सीटें जीतने और (अनुच्‍छेद) 370 हटाने का काम करते हैं. इस मौके पर अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी के सीनियर लीडर सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे.

रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया. बीजेपी सदस्‍यता अभियान की पश्चिम बंगाल में शुरुआत करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘जब-जब देश संकट में आता है तो बंग भूमि का तरफ़ देखता है. साल 2024 में सदस्यता 10 करोड़ तक पहुंच चुकी है. सारे दल जाति, परिवार के आधार पर चलते हैं, भाजपा एक मात्र पार्टी है जहां एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री होता है. पश्चिम बंगाल सीमांत राज्य है, जहां प्रयोजित घुसपैठ हो रही है. इसे रोकना है तो 2026 में भाजपा की सरकार बनानी होगी. गो तस्करी, कोयला तस्करी को रोकने का एकमात्र तरीका भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्‍ता में लाना है. भ्रष्टाचार को रोकने का एकमात्र तरीका साल 2026 में भाजपा सरकार है. संदेशखाली, आरजी कर को रोकने के लिए 2026 में भाजपा सरकार बनाना है.’

दिल्‍लीवालों सावधान…आतिशी सरकार ने शुरू कर दी खास मुहिम, आसमान से रखी जाएगी नजर, गंभीर है मामला

2026 में दो तिहाई से बनेगी सरकार- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि साल 2026 में पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. उन्‍होंने कहा, ‘ममता दीदी अभी हमारी कुछ सीटें कम आईं तो उत्साह में हैं. ममता दीदी मुगालते में मत रहना. हम वो पार्टी हैं जो 2 सीट लाकर 370 सीटें जीतने का और 370 हटाने का काम करते हैं. हम भतीजों को नेता बनाने का काम नहीं करते. आप परिणाम देखकर थोड़ा ख़ुश हो लीजिए, क्‍योंकि 2026 के चुनाव में आप हमें रोक नहीं पाएंगी.’ अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, ‘राहुल एंड कंपनी जिसमें ममता दीदी भी हैं खुश हो रहे थे, सपना देख रहे थे कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा में आपलोग स्वीप करेंगे, पर हम जीत गए. महाराष्ट्र और झारखंड में भी हमारी सरकार बनेगी. राहुल बाबा को उनके साथी भी नहीं समझाते कि जो जीतता है वो प्रधानमंत्री की शपथ लेता है, जो हारता है विरोधी दल का नेता होता है. हम 240 पर आए तो वे अहंकार में आ गए. राहुल बाबा पिछले तीनों चुनाव में आपका 240 से कम है.’





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts