Homeदेशमहाकुंभ की तरह गंगासागर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 40 लाख ने...

महाकुंभ की तरह गंगासागर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 40 लाख ने लगाई डुबकी

-



Last Updated:

Gangasagar Mela 2025: मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ विदेश से भी गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए सागर द्वीप में एकत्रित होते हैं.

गंगासागर. प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की तरह ही गंगासागर मेले में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति से पहले पश्चिम बंगाल के गंगासागर में तीर्थ यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है. संक्रांति से पहले सोमवार को हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. इस दौरान द‍िल का दौरा पड़ने से तीन लोगों की जान भी चली गई. दरअसल, मकर संक्रांति का पुण्यकाल मंगलवार सुबह 6.58 बजे से शुरू होगा, जो बुधवार तक रहेगा. उससे पहले ही देशभर से गंगासागर पहुंचे हजारों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

प्रशासन ने बताया कि गंगासागर में स्नान करने आए तीन श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत रविवार को हुई, जबकि दो श्रद्धालुओं की सोमवार सुबह मौत हुई. राजस्थान से गंगासागर मेले में आए श्रद्धालु विनोद शर्मा ने बताया कि यहां आकर उन्होंने अपने परिवार के साथ स्नान किया है. प्रशासन की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए हैं और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.

प्रशासन के मुताबिक 1 से 12 जनवरी के बीच 42 लाख लोग गंगासागर आ चुके हैं. प्रशासन ने उम्मीद जताई कि मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को मेले में और भी लोग स्नान के लिए पहुंच सकते हैं.

दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन ने गंगासागर आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. करीब 13 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कोलकाता के आउट्राम घाट से लेकर गंगासागर मेले तक मेगा कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है.

homenation

महाकुंभ की तरह गंगासागर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 40 लाख ने लगाई डुबकी



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts