नागौर. प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जैसलमेर से आईआरसीटीसी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में यात्रा करवाई जाएगी. यह ट्रेन 14 फरवरी को जैसलमेर से रवाना होगी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार महाकुंभ आयोजित हो रहा है. राजस्थान से भारी संख्या में यात्री प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल होंगे. यात्रियों द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी ने भी ट्रेन शुरू की है.
इस संबंध में आईआरसीटीसी भी ट्रेन से यात्रा करवाएगा. यह ट्रेन जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण, रामदेवरा, लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, जोधपुर कैंट, मथुरा, आगरा से सवारियां लेते हुए काशी विश्वनाथ वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या जाएगी.
ये लगेगा किराया
आपको बता दें कि यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ, संकट मोचन हनुमान मंदिर, तुलसी मानस, राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे. यात्रा के लिए स्टैंडर्ड श्रेणी के 32,885 रुपए प्रति व्यक्ति, इसमें एसी ट्रेन व बस की सुविधा, इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 22825 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है. दोनों ही श्रेणी के यात्रियों को आवास, भोजन, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी.
यह रहेगा शेड्यूल
जैसलमेर से 14 फरवरी को रवाना होकर 15 फरवरी को बनारस, 16 फरवरी को बस के द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना, प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुंभ ग्राम में टेंट में आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा 17 फरवरी को प्रयागराज से वाराणसी बस से, वाराणसी में मंदिर दर्शन, 18 फरवरी को ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना, अयोध्या में दर्शन के लिए 20 फरवरी को वापिस जैसलमेर के लिए ट्रेन रवाना होगी.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 15:11 IST