Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ के लिए RSS का मेगा प्लान तैयार, काशी से आई 40000...

महाकुंभ के लिए RSS का मेगा प्लान तैयार, काशी से आई 40000 अनोखी थालियां

-



Last Updated:

Mahakumbh 2025: आरएसएस के डॉ मनोज ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां कर ली गई हैं. मेले के लिए उनकी अलग-अलग टीमों ने इस अभियान के तहत बनारस में लोगों के घरों से लगभग 40000 थालियां जुटाई हैं. इन थालियों को महाकुंभ मेले…और पढ़ें

वाराणसी: यूपी में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. संगम तट पर इन दिनों धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम दिखाई दें रहा है. इन सब के बीच इस बार महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण का रंग भी दिखाई देगा. राष्ट्रीय स्वयं संघ यानी RSS ने इसका जिम्मा उठाया है. जिसके तहत 15 लाख थाली और 50 हजार कपड़ो के झोले को आरएसएस के पर्यावरण विंग ने महाकुंभ परिसर में चलने वाले अन्नक्षेत्र में पहुंचाया है. इस काम में काशी की भी अहम भूमिका है.

इसके तहत आरएसएस के स्वयंसेवको ने काशी के घर-घर से 1 थाली इक्कठा कर महाकुंभ में चलने वाले अलग-अलग शिविरों के भंडारे तक पहुंचाया है. राष्ट्रीय स्वयं संघ के कृष्ण मोहन ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हमलोगों ने प्रत्येक घर से एक थाली और एक कपड़े का थैला एकत्रित किया है. बता दें कि आरएसएस के पर्यावरण विंग के अलग-अलग टीमों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस अभियान के तहत धर्म के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिसमें आरएसएस अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.

जुटाए गईं 40 हजार थाली

आरएसएस के डॉ मनोज ने बताया कि उनकी अलग अलग टीमों ने इस अभियान के तहत बनारस में लोगों के घरों से लगभग 40000 थालियां जुटाई गई हैं. इन थालियों को महाकुंभ मेले में पहुंचाया गया है. बता दें कि इस बार कुंभ को साफ और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार भी काम कर रही है. जिसके तहत पूरे कुंभ को प्लास्टिक फ्री रखने की मुहिम भी चलाई जा रही है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts