Maha Kumbh Mela LIVE: महाकुंभ मेला में रविवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान भारी नुकसान हो गया. हालांकि अधिकारियों की तत्परता के चलते आग पर महज कुछ मिनट के भीतर ही काबू पा लिया गया. आग की घटना के बाद से सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी 25 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक विशेष ध्यान दें.
Maha Kumbh Mela: सीएम योगी का प्लान आया काम
राहत कार्यों की पल-पल की अपडेट लेते रहे पीएम और सीएम. काम आई सीएम योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी, चंद मिनटों में पहुंची फायर ब्रिगेड. प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने दी पूरी जानकारी. बताया कोई जनहानि नहीं, आग पर तत्काल पा लिया गया काबू. मुख्यमंत्री का निर्देश, आपातकालीन सभी सेवाएं 24×7 अलर्ट मोड में रहें. मुख्यमंत्री ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता.
Maha Kumbh Mela: महाकुंभ में कश्मीरी हिंदुओं के लिए लगा पोस्टर
कश्मीर में हुए हिंदुओ के साथ नरसंहार को लेकर कश्मीर से आए हिंदुओ के द्वारा प्रयागराज के महाकुंभ नगर में पोस्टर के माध्यम और दीप जलाकर के माध्यम से मां गंगा और सरकार से अपने हक की मांग के लिए उतरे कश्मीरी हिंदू.
Maha Kumbh Mela LIVE: महाकुंभ में गीता प्रेस के शिविर में लगी थी आग
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में रविवार को शाम 4:30 बजे सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया. शिविर में घास फूस से बनी झोपड़ियां आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गई. आग का तांडव इतना विकराल था कि आसपास के शिविरों में भी हड़कंप मच गया. आग आस पास की कुछ शिविरों में भी फैल गई. अग्निकांड से लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत यह रही है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई.
Maha Kumbh Mela LIVE: गीता प्रेस की किताबें जलकर हुईं राख
कुंभ क्षेत्र में गीता प्रेस के जिस परिसर में आग लगी, वहां के लोग जीवन बचाने में तो सफल रहे. लेकिन उनकी पाठ्य सामग्री, वेद पुराण जो भी उनके पास था कुछ भी नहीं बचा. इस बात का दर्द उन्हें है. बताते हुए वह बेहद भावुक हैं. क्योंकि महाकुंभ को शुरू हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है. अभी तो उनका जप – तप सब कुछ बाकी है. लेकिन कुछ भी सामग्री नहीं बची सब कुछ आग में स्वाहा हो गया.