Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ में पहुंच रहे 13 अखाड़ों के साधु संत, अनि अखाड़े धर्म...

महाकुंभ में पहुंच रहे 13 अखाड़ों के साधु संत, अनि अखाड़े धर्म ध्वजा की होगी स्थापना, मौजूद होंगे सीएम योगी

-



प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. महाकुंभ में शिरकत करने के लिए सभी 13 अखाड़ों के साधु संत भी पहुंच रहे हैं. अखाड़े के नगर प्रवेश के बाद धर्म ध्वजा की स्थापना की जा रही है. तो वहीं कई अखाड़ों की पेशवाई यानि महाकुंभ छावनी प्रवेश शोभायात्रा भी हो चुकी है. वहीं वैष्णव परंपरा के तीनों अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा की स्थापना शनिवार 28 दिसंबर को होने जा रही है. गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ धर्म ध्वजा की स्थापना कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि वैष्णव परंपरा के तीनों अनि अखाड़े के आराध्य ईष्ट देव एक ही देवता हनुमान जी ही हैं. लेकिन तीनों अनि अखाड़े की धर्म ध्वजाएं अलग-अलग रंगों की हैं. निर्मोही अनि अखाड़े के श्री महंत राम जी दास के मुताबिक तीनों अनि अखाड़े की धर्म ध्वजाएं अलग-अलग हैं. निर्मोही अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा सफेद रंग की है, जो कि शांति और सद्भाव का प्रतीक है. जबकि निर्वाणी अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा केसरिया लाल रंग की है, जो कि शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है.

फेमस RJ सिमरन की मौत, लाखों फैंस को लगा झटका, सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट वायरल

क्योंकि अखाड़ों को सनातन धर्म की रक्षा के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र की भी शिक्षा दी जाती है. जबकि दिगंबर अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा पंच रंगों की होती है. पांच रंगों की धर्म ध्वजा का मतलब सभी को अपने में समाहित करने का संदेश होता है. दिगंबर अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा शांति, सद्भाव शौर्य और पराक्रम के साथ ही धर्म की स्थापना और धर्म के प्रचार प्रसार का संदेश देती है. इसके अलावा धर्म ध्वजा जिस लकड़ी में लगाई जाती है. उसका भी रंग अलग-अलग होता है.

युवक ने लोन पर लिया ट्रेक्टर, बिना किश्त चुकाए कमाए लाखों, ट्रिक जान पुलिस का चटका माथा

निर्मोही अनि अखाड़े की लकड़ी जहां धवल श्वेत रंग की होती है. वहीं निर्वाणी अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा की लकड़ी केसरिया रंग की होती है. निर्मोही अनि अखाड़े के श्री महंत रामदास जी महाराज के मुताबिक जो हमारे सनातन को मानते हुए आता है हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन जो हमारी संस्कृति हमारे धर्म, ईष्ट देवों और धार्मिक ग्रंथों पर हमला करते हैं. उसका नागा संन्यासी जवाब भी देते हैं.

Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts