Homeदेशमहाराष्ट्र में अगले 5 साल कैसे चलेगी सरकार?CM देवेंद्र फडणवीस ने दे...

महाराष्ट्र में अगले 5 साल कैसे चलेगी सरकार?CM देवेंद्र फडणवीस ने दे दिया इशारा

-



मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले पांच साल तक प्रदेश में स्थिर सरकार देंगे और उनकी अगुवाई में राज्य में बदले की नहीं, बल्कि बदलाव की राजनीति होगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में लोगों का जनादेश उनकी उम्मीदों और प्यार को दिखाता है तथा वह उनकी उम्मीदों का दबाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक क्षेत्रों में समान गति से आगे बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात दिसंबर से शुरू होने वाले सदन के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान नौ दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फडणवीस ने कहा कि नई मंत्रिपरिषद का विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा, जो इस महीने के अंत में नागपुर में आयोजित किया जाएगा.

देवेंद्र फडणवीस ने यह भी भरोसा दिया कि उनकी सरकार लाडकी बहिन योजना को जारी रखेगी और पात्र महिलाओं के लिए योजना के तहत मासिक वजीफा 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपए करने के महायुति के चुनाव पूर्व वादे को पूरा करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों की महिलाओं को ध्यान में रखकर पहली महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई कैश ट्रांसफर स्कीम, लाडकी बहिन जारी रहेगी और अगले बजट के दौरान वित्तीय संसाधनों का उपयोग किया जाएगा.

इससे पहले, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को शपथ ली. उन्हें मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सीपी. राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने भी उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान समेत कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और माधुरी दीक्षित भी पहुंचे थे. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुए.

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts