छिबरामऊ: यूपी के कन्नौज और इसके आसपास लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसलिए हर शहरवासी को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. इस समय हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखें और और बाजार जाते समय अपने पर्स का खास ध्यान रखें. ऐसी ही कई घटनाएं तहसील छिबरामऊ में में घटित हो रही है, जहां दिन दहाड़ें लुटेरे ई रिक्शों पर सवार महिलाओं को लूट रहे हैं. ऐसे ही पर्स लुटने वाली गैंग का छिबरामऊ पुलिस में पर्दाफाश किया है.
दरअसल, तीन दिन पहले एक गिरोह ने छिबरामऊ में ई-रिक्शा से जा रही एक महिला का पर्स लूटा था. जिसके बाद पुलिस तेजी से छानबीन में जुट गई और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरे गैंग के दो सदस्य लूटे माल के साथ दबोचे हैं. बता दें, सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 72 घण्टे के अंदर लूट का खुलासा किया है. एसपी के निर्देश के बाद बदमाशों की खोज में जुटी छिबरामऊ पुलिस और एसओजी टीम को यह कामयाबी मिली है.
पति दिनभर पीता था दारु, शराब में उड़ाता था पैसा, फिर पत्नी ने जो किया, जानकर उड़ जाएंगे होश
गिरोह का सरगना राजेश गिहार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि जल्द वो भी गिरफ्त में होगा. हत्थे चढ़े गिरोह ने पुलिसिया पूछताछ में सौरिख क्षेत्र में भी कुछ दिन पहले लूट की बात कबूली है. छिबरामऊ पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को तालग्राम रोड के पास बाबा की बगिया से पकड़ा है.
एसपी ने बताया कि तालग्राम का अंशुल और एक नाबालिग ने सरगना के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था. उन्होंने जल्द लुटेरों के सरगना को भी गिरफ्तार करने की बात कही है. पकड़ें गए आरोपियों के पास से 2 पर्श, 3 मोबाईल, 2 अंगूठी, कान के झाले, 1 अधार र्कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 एटीएम, 5 चाबी, 10 हजार 102 रुपए नगद बरामद हुए.
Tags: Kannauj news, UP news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 21:36 IST