Homeदेशमहिलाओं के लिए खास है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, ब्याज के...

महिलाओं के लिए खास है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, ब्याज के साथ मिलेगा बेहतर रिर्टन

-


पटना. महिलाओं को आत्मनिर्भर और सबल बनाने की दिशा में सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सरकार द्वारा संचालित पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स अहम भूमिका निभा रही है. पटना के लोहिया नगर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर विपिन प्रसाद बताते हैं कि महिला सम्मान वचत प्रमाण पत्र योजना-2023 भारत सरकार द्वारा भारतीय महिलाओं के लिए एक लघु बचत योजना है. इसका उद्देश्य भारतीय महिलाओं में बचत की आदत को बढ़ावा देना है.

किनके लिए है ये योजना ?

पोस्ट मास्टर विपिन प्रसाद बताते हैं कि इस योजना की पहली शर्त है कि महिला को भारत का निवासी होना चाहिए. इसके अलावा महिला लाभार्थी के लिए आयु कोई बाधा नहीं है. वहीं, प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा अवयस्क लड़की के नाम पर भी ये खाता खोला जा सकता है. विपिन प्रसाद आगे बताते हैं कि इस योजना के अंतर्गत केवल एकल खाता खोला जा सकता है. जबकि, अवयस्क लड़की के लिए खोला गया खाता प्राकृतिक अथवा कानूनी अभिभावक द्वारा उसके वयस्क होने तक संचालित किया जा सकता है. बता दें कि इस योजना के तहत संयुक्त खाता खोलने की अनुमति नहीं है.

कितनी राशि कर सकते हैं जमा ?

विपिन प्रसाद बताते हैं कि इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹200000 तक जमा किया जा सकता है. हालांकि, जमा राशि केवल ₹100 के गुणकों में ही होनी चाहिए. वहीं, इस योजना के तहत खोले गए खाते में केवल एक ही जमा राशि होगी. विपिन आगे बताते हैं कि किसी एकल जमाकर्ता के लिए खातों की संख्या की कोई सीमा नहीं है, बशर्ते कि उसके लिए इस योजना के सभी खातों की कुल जमा राशि ₹200000 से अधिक की न हो. हालांकि, इस योजना के तहत दूसरा खाता खोलने के लिए मौजूदा खाता खोलने की तारीख से तीन महीने का समय अंतराल होना चाहिए.

कितना मिलेगा इंटरेस्ट रेट?

पोस्ट मास्टर विपिन बताते हैं कि इस योजना में ब्याज दर 7.5% प्रति वर्ष के हिसाब से मिलता है. बता दें कि ये ब्याज त्रैमासिक रूप से संयोजित किया जाता है और खाते में जमा किया जाता है. विपिन बताते हैं कि इस योजना के अंतर्गत जमा राशि, जमा की तिथि से 2 वर्ष पूर्ण होने पर मैच्योर हो जाती है. हालांकि, जमा की तिथि से एक वर्ष की समाप्ति के पश्चात शेष राशि का अधिकतम चालीस प्रतिशत (40%) तक निकाला जा सकता है. जान लें कि आंशिक निकासी की सुविधा परिपक्कता से पहले केबल एक बार उपलब्ध होती है.

जान लें जरूरी नियम व शर्ते

विपिन प्रसाद की मानें तो ये एक स्माल सेविंग स्कीम है. जिसमें निवेशक महिलाओं को महज दो साल के लिए इन्वेस्ट करना पड़ता है और इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 02 लाख रुपये है. वहीं, खाताधारक की मृत्यु पर अथवा जीवन-घातक बीमारियों के मामले में चिकित्सा सहायता के लिए राशि निकाली जा सकती है. इसके अलावा अभिभावक की मृत्यु के परिणामस्वरूप खाते के संचालन में कठिनाई होने पर भी पैसे की निकासी संभव है. ऐसे मामलों में खाता बंद होने पर मूल राशि पर योजना के लिए निर्धारित ब्याज दर पर ब्याज देय होगा. विपिन आगे बताते हैं कि इसकेअलावा अन्य कारणों से खाता खोलने की तिथि से 6 महीने की समाप्ति के बाद किसी भी समय खाता बंद करने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, ऐसे समयपूर्व खाता बंदी के मामले में ब्याज योजना के लिए निर्धारित ब्याज दर में 2% कम देय होगा.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Post Office



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts