Homeउत्तर प्रदेशमहिला को होता था सिरदर्द, अचानक दिखने लगा एक का डबल, डॉक्टर...

महिला को होता था सिरदर्द, अचानक दिखने लगा एक का डबल, डॉक्टर तक हो गये हैरान

-


मेरठः मेरठ की रहने वाली चित्रा तेवतिया एक वर्किंग वूमेन हैं. पेशे से टीचर हैं. उन्हें आए दिन सामान्य सिरदर्द रहता था. वो इसे इग्नोर करती रहीं ये सोचकर कि ये नॉर्मल बात है. हो सकता है स्ट्रेस की वजह से ऐसा हो गया होगा. नींद अच्छी होगी तो ठीक हो जाएगा, लेकिन एक दिन ऐसा हुआ जिसकी इस महिला ने कभी कल्पना नहीं की थी. उन्हें अचानक एक से दो दिखने लगे.

चित्रा का विजन डबल हो गया. कभी आंखों के सामने अंधेरा छाता और फिर हट जाता. मानों कोई पर्दा आ गया हो. ड्राइव करते समय भी कई बार उनकी आंखों के सामने अंधेरा हो गया. एक दिन तो महिला बेहोश तक हो गई. महिला हैरान हो गई कि ये हो क्या रहा है. उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क किया तो एमआरआई हुई. 36 साल की महिला को एमआरआई के बाद मालूम हुआ कि उनके ब्रेन में सिस्ट यानि गांठ है.

यह भी पढ़ेंः कमरा खाली करो! किरायेदारों की बढ़ीं मुश्किलें, हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश सुन खुश हुए मकान मालिक

36 साल की महिला के ब्रेन से ट्यूमर निकालकर डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज की बहुविशेषज्ञ टीम ने चित्रा तेवतिया के ब्रेन से एक जटिल और जानलेवा ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालकर उन्हें नई जिंदगी दी है. मामले के बारे में न्यूरोसर्जन डॉ. अमिताभ गोयल ने कहा कि मरीज उनके पास गंभीर लक्षणों के साथ आई थीं. जिनमें धुंधला दिखना, दोहरा दिखाई देना, आंख में किसी बाहरी वस्तु का एहसास. सोने में कठिनाई और लगातार सिरदर्द शामिल थे.

डॉक्टर ने कहा कि जांच में ब्रेन (कावर्नस साइनस और हाइपोथैलेमस) के कॉन्ट्रास्ट-एन्हांस्ड एमआरआई (CEMRI) में एक ट्यूमर दिखाई दिया, जो ब्रेन के महत्वपूर्ण हिस्सों तक फैला हुआ था और ब्रेन स्टेम पर दबाव डाल रहा था. डॉक्टर ने बताया कि हमारी टीम ने ट्यूमर तक पहुंचने के लिए सिर के दाईं ओर एक छोटा सा चीरा लगाने का फैसला किया.

डॉ. अमिताभ ने आगे कहा कि यह केस हमारे लिये एक बड़ा टास्क था. क्योंकि ट्यूमर कावर्नस साइनस में था. जो महत्वपूर्ण न्यूरोवास्कुलर संरचनाओं से घिरा हुआ है. हमारी प्रायोरिटी न केवल ट्यूमर को हटाना था, बल्कि मरीज के न्यूरोलॉजिकल कार्य को भी सुरक्षित रखना था. सर्जरी के बाद उनकी समस्या में सुधार हुआ. पोस्ट-ऑपरेटिव इमेजिंग से ट्यूमर को निकाला गया. महिला की हालत ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. अब वह तेजी से स्वस्थ हो रही हैं. चित्रा तेवतिया कहती हैं कि उन्हें तो मानों नया जीवन मिला हो. अब वो बिलकुल स्वस्थ हैं फिट एंड फाइन हैं.

Tags: Meerut news, UP latest news, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts