Homeदेशमहिला ने जताया प्यार, ललचाते हुए बोली 'मुंबई से जल्दी आ जाओ',...

महिला ने जताया प्यार, ललचाते हुए बोली ‘मुंबई से जल्दी आ जाओ’, खुशी-खुशी पहुंचा प्रेमी, फिर जो हुआ….

-


Last Updated:

Bhagalpur Latest News: यूपी का एक युवक मुंबई में रहता था. इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती भागलपुर की रहने वाली एक शादीशुदा महिला से हुई. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. महिला ने युवक से कहा कि वह जल्दी से मिलने भागलपुर आ…और पढ़ें

भागलपुर में पत्नी के प्रेमी को पति ने बंधक बनाकर पीटा, मुंबई से बुलाकर किडनैप किया

बिकास कुमार सिंह. भागलपुर. उत्तर प्रदेश के एक युवक को इंस्टाग्राम पर भागलपुर कि महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया. महिला का प्रेमी मोहम्मद सलमान मुंबई में रहता था. महिला ने उसे भागलपुर बुलाया जहां उसके पति मोहम्मद नैय्यर ने उसे बंधक बना लिया और अपने दोस्तों के साथ सलमान के कपड़े उतारकर जमकर पीटा. पिटाई का वीडियो बनाया और फिर सलमान के घरवालों को वीडियो भेजकर 5 लाख की फिरौती मांगी. भागलपुर पुलिस को मुंबई पुलिस ने सलमान के अपहरण की सूचना दी. इसके बाद भागलपुर पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर नायर हाशमी और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर युवक को बरामद कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद नैय्यर हाशिमी अपनी पत्नी के अवैध संबंध से नाराज था. उसने प्रेमी को इंस्टाग्राम पर खोजकर उसे भागलपुर बुलाया. 15 जनवरी को जब सलमान भागलपुर पहुंचा तो तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित सलमान के पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई. सलमान के पिता का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो कह रहे हैं, ‘मेरे बच्चे को बचा लिया जाए. हम गरीब आदमी हैं. हमरे कोई नहीं है. हम 5 लाख रुपया कहां से देंगे. नमक रोटी खाते हैं.’

घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो…

तीन घंटे के अंदर पीड़ित युवक को पुलिस ने किया बरामद
SSP के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. ततारपुर और कोतवाली थाना को मिलाकर SIT बनाई की गई. टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा किया. मौलाना चक रेलवे लाइन के पास पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा. इस तरह तीन घंटे के अंदर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. पीड़ित युवक सलमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नाम बदलकर महाकुंभ मेले में पहुंच गया अयूब, पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले – ‘वह तो हमेशा…’

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार निवासी मोहम्मद साहिल और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी नौशाद की बेटी नायर हाशमी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल बरामद किए.

थाने पहुंचे दरोगा, SHO आए पास में, बोले – ‘सच बताइये कितनी पी रखी है?’, फिर जो हुआ, बढ़ गई SP ऑफिस में टेंशन

सिटी SP शुभांक मिश्रा ने बताया, ‘जानकारी में सामने आया कि महिला के पति ने पत्नी के प्रेमी को भागलपुर बुलाया. सराय स्थित एक मकान में रखा. फिर उसे प्रताड़ित किया. पीड़ित के पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने लोकेशन ट्रैस की. जब वह लड़के को दूसरे ठिकाने पर ले जा रहे थे, तब पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.’

homebihar

महिला ने प्यार से कहा ‘मुंबई से जल्दी आ जाओ’, खुशी-खुशी पहुंचा प्रेमी, फिर….



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts