मां तो मां होती है. चाहे इंसान हो या कोई जानवर. हर मादा के अंदर ममता भरी होती है. अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचाना उसका एक मात्र मकसद होता है. मां से कभी भी अपने बच्चे का दर्द नहीं देखा जाता. वो खुद भूखी रह जाएगी लेकिन अपने बच्चे को कभी भूखा नहीं रखेगी. मां की ममता का ऐसा ही उदाहरण दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को मध्यप्रदेश के मंदसौर में रिकॉर्ड किया गया. मंदसौर के गांधी चौराहे के पास सड़क के किनारे लोगों को अचानक ऐसी चीज नजर आई कि एक बार के लिए सभी की नजरें वहीं टिक गई. दरअसल, सड़क के किनारे एक बछड़े को दूध पीते देखा गया. ये बछड़ा गाय का नहीं, बल्कि एक डॉग का दूध पी रहा था. इस पल को सड़क से जा रहे लोगों ने जैसे ही देखा, ठिठक गए. किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया.
खड़ी होकर पिलाती रही दूध
वीडियो में देख सकते हैं कि एक बछड़ा सड़क के किनारे खड़ी डॉग का ही दूध पीने लगा. मां का थन समझ कर बछड़े ने मुंह लगा दिया और खिंच-खींचकर दूध पीने लगा. सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि डॉग ने भी इसका विरोध नहीं किया. भूखे बच्चे को वो भी आराम से दूध पिलाती रही. इस दिल को छू लेने वाले मोमेंट ने लोगों को हैरान कर दिया. एक मां की ममता सिर्फ बच्चे का पेट भरना चाहती है, ये इस वीडियो को देखकर समझ आ गया.