शिमला. कांग्रेस की दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शिमला में डेरा डाला है. अब राहुल गांधी भी शिमला पहुंचे हैं. बीती रात को वह शिमला पहुंची. मां सोनिया गांधी और बेटा राहुल गांधी शिमला के छराबड़ा में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के घर में रुके हुए हैं और यहीं से वह वायनाड लोकसभा उपचुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सोनिया गांधी शिमला पहुंची थी और अब शुक्रवार रात को राहुल गांधी ने भी यहां पर दस्तक दी है. माना जा रहा है कि दिल्ली की खराब हवा से राहत पाने के लिए सोनिया गांधी ने शिमला का रुख किया है.
बीते माह दिवाली के वक्त भी प्रियंका गाधी, राहुल और सोनिया शिमला पहुंचे थे. उन्होंने यहीं पर दिवाली का जश्न मनाया था. तीन लगातार यहां पर आते रहते हैं.गौरतलब है कि शिमला से 10 किमी दूर छराबड़ा में प्रियंका गांधी का घर है. इसकी मार्केट वैल्य 4.63 करोड़ के करीब है. घर के आसपास खूबसुरत वादियां हैं और सर्दियों में यहां पर काफी बर्फ गिरती है.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 10:54 IST