Homeउत्तर प्रदेशमाता जानकी और प्रभु श्रीराम के विवाह के लिए दुल्हन की तरह...

माता जानकी और प्रभु श्रीराम के विवाह के लिए दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, देश-विदेश से आए श्रद्धालु

-



अयोध्या: अयोध्या में भगवान राम दूल्हा बन रहे हैं. कलयुग में यह नजारा त्रेता युग की अयोध्या को जीवंत करता नजर आ रहा है. रामनगरी के मठ मंदिरों में भगवान श्री सीताराम के विवाह की धूम मची है. भगवान के विवाह का उत्साह रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद और भी बढ़ गया है. आराध्य के विवाह उत्सव को लेकर के रामनगरी के मठ मंदिरों को सजाया गया है, जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान का दौर चल रहा है. कहीं पर राम कथा का श्रवण हो रहा है तो कहीं राम की लीलाएं चल रही हैं. भगवान के विवाह के उपलक्ष में मठ मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया गया है.

श्रद्धालु आए अयोध्या
देश और दुनिया के राम भक्त भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद विवाह उत्सव में शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं. मां जानकी के धाम अयोध्या से बारात जनकपुर के लिए रवाना हो चुकी है. आज वैदिक रीति रिवाज के साथ मां जानकी के नगर में भगवान राम लला सात फेरे के साथ कलयुग में त्रेता युग के इस रस्म की अदायगी करेंगे.

बात अयोध्या की जाए तो भगवान राम की नगरी के प्रत्येक मठ मंदिरों में भगवान श्री सीताराम के विवाह की तैयारी चल रही है. दूर-दराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं, इतना ही नहीं हाथी, घोड़े पर सवार होकर कल भगवान राम दूल्हा सरकार के रूप में नगर भ्रमण को निकलेंगे. कहीं पर भगवान के विवाह को लेकर वर पक्ष होगा तो कहीं पर बाकायदा वधू पक्ष तैनात होगा, जो जगह-जगह बारात का स्वागत करेगा.

प्रभु और मां जानकी लेंगे सात फेरे
वैदिक रस्मों-रिवाज के साथ भगवान राम, मां जानकी के साथ सात फेरे लेंगे. अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में भगवान के विवाह की धूम नजर आ रही है. अयोध्या के सभी मठ मंदिर खूबसूरत सजाए गए हैं. इतना ही नहीं धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान की नगरी अपने आराध्य के विवाह की साक्षी होने जा रही है और इसका उत्साह तब और बढ़ गया जब भगवान राम भव्य महल में विराजमान हैं.

मंदिरों में मांगलिक कार्यक्रम
राम लसा के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राचीन परंपरा का आज भी अयोध्या में निर्माण हो रहा है. अयोध्या के मठ मंदिरों में भगवान श्री सीताराम के विवाह को लेकर के तमाम तैयारी चल रही हैं. प्रत्येक घरों में होने वाले वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रमों की भांति मठ मंदिरों में मांगलिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है, जिसमें आमजन के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हैं.

Tags: Ayodhya, Dharma Aastha, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts