मोदी ने कहा कि कोविड में गरीब देशों की मदद करने से पीछे हटे कई देश.भारत ने 150 से अधिक देशों को दवाइयां उपलब्ध कराईं.पीएम मोदी ने कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस में दिया बयान.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कहा कि जब कोविड महामारी आई तो मानवाधिकारों की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कई देश गरीब देशों की मदद करने से पीछे हट गए, लेकिन भारत ने कोविड के दौरान गरीब देशों की मदद करने के लिए अपनी क्षमताओं से भी आगे बढ़कर 150 से अधिक देशों को दवाइयां उपलब्ध कराईं. हालांकि, उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका परोक्ष इशारा अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के लिए था.
वे कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा सीबीसीआई सेंटर में आयोजित क्रिसमस समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “भारत की संतान, दुनिया में कहीं भी हो… किसी भी विपत्ति में हो… आज का भारत, उन्हें हर संकट से बचाकर लाता है… इसे अपना कर्तव्य समझता है. भारत अपनी विदेश नीति में भी राष्ट्रीय हितों के साथ-साथ मानवता के हितों को प्राथमिकता देता है. कोरोना के समय पूरी दुनिया ने इसे देखा भी और महसूस भी किया.”
पीएम मोदी ने क्रिसमस कार्यक्रम में बोला, “क्रिसमस की खुशियों में आप सबके साथ जुड़ने का ये अवसर, ये दिन, हम सब के लिए यादगार रहने वाला है. ये अवसर इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी वर्ष सीबीसीआई की स्थापना के 80 वर्ष पूरे हो रहे हैं. मैं इस अवसर पर सीबीसीआई और उससे जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”
क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा:
* कुछ ही हफ्ते पहले, जॉर्ज कुवाकाड को पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल की उपाधि से सम्मानित किया है. इस आयोजन में भारत सरकार ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के नेतृत्व में आधिकारिक रूप से एक हाई लेवल डेलिगेशन भेजा था. जब भारत का कोई बेटा… सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंचता है, तो पूरे देश को गर्व होना स्वाभाविक है.
* बीते 10 साल में, हमारे देश में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को परास्त किया है. ये इसलिए हुआ, क्योंकि गरीबों में एक उम्मीद जगी कि हां, गरीबी से जंग जीती जा सकती है. बीते 10 साल में, भारत 10वें नंबर की इकोनॉमी से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है. ये इसलिए हुआ, क्योंकि हमने खुद पर भरोस किया.
* मुझे विश्वास है कि हम सबके सामूहिक प्रयास… हमारे देश को आगे बढ़ाएंगे. विकसित भारत हम सभी का लक्ष्य है और हमें इसे मिलकर पाना है. ये आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा दायित्व है कि हम उन्हें एक उज्ज्वल भारत देकर जाएं.
Tags: Merry Christmas, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 20:03 IST