भोपाल. भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश नाकाम हुई. युवक मिर्च पाउडर लेकर बैंक में घुस गया. कर्मचारियों और ग्राहकों की सतर्कता से युवक अपनी कोशिश में नाकाम रहा, जिसके बाद वह बाइक छोड़कर भाग निकला.
लोकल 18 से बात करते हुए थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि घटना पिपलानी थाना क्षेत्र के निजी बैंक की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त की और देर रात उसे दबोच लिया गया है.
गेम में हारे पैसे की भरपाई के लिए कर रहा था चोरी
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये गवां चुका है. हारी हुई रकम की भरपाई करने के लिए वह बैंक लूटने पहुंचा था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक युवक पिपलानी स्थित निजी बैंक के अंदर पहुंचा. अपने हाथों में मिर्च पाउडर और स्प्रे लेकर फिल्मी स्टाइल में बैंक कर्मचारियों को धमकाना शुरू किया. उसकी हरकत देख बैंक कर्मचारियों को शक हुआ और वह समझ गए कि वह लूटपाट करना चाहता था. कर्मचारियों ने उसे घेरा तो वह बाहर की तरफ भागा. बैंक के बाहर निकलते ही वह अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पिपलानी पुलिस मौके पर पहुंच गई.
युवक ने पुलिस ने यह कहा
युवक ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन गेम में हारे रुपयों की भरपाई के लिए वह बैंक लूटना चाहता था, लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसके लिए उसने इंटरनेट से वारदात का तरीका भी सीखा, जिसके लिए करीब 15 दिन पहले से इंटरनेट पर बैंक लूटने के तरीके सीख रहा था. इस दौरान उसे पता चला कि मिर्च पाउडर और स्प्रे डालकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकार्ड
पुलिस युवक का आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटीं हुई है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात में उसके साथ कोई अन्य साथी था या नहीं. इस पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
Tags: Bank Robbery, Bhopal news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 22:03 IST