मिर्जापुर: नगर पालिका के कचरा वाहनों पर लोग रोज तमाम तरह का कूड़ा फेंकते रहते हैं. इनमें खराब हो चुके प्लास्टिक से लेकर कांच, साइकिल और वाहनों के पुराने टायर आदि लोग फेंक देते हैं. अब मिर्जापुर नगर पालिका इन्हीं सामानों से पार्क तैयार कर रहा है. पुराने टायर और वेस्ट की मदद से पार्क बनाने के साथ ही सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहां लोग सेल्फी भी लें रहे हैं. महाकुंभ मेले में पूर्वांचल के ज्यादातर श्रद्धालु शास्त्री पुल से होकर जाते हैं. इसी पुल से थोड़ी दूरी पर कूड़ा फेंका जाता था जिस कूड़े से नगर पालिका ने यात्रियों के लिए पार्क बनाया है. यात्री इसी पार्क में बैठकर बस का इंतजार कर सकेंगे.
नगर पालिका के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास में लगे हैं. नगर में कूड़ा फेंकने वाले स्थानों का विकास किया जा रहा है. श्याम सुंदर केशरी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि कुंभ मेले को देखते हुए गंगा पुल के पास वेस्ट से पार्क बनाया गया है. इस पार्क के जरिए मेले में आने वाले भक्तों का स्वागत किया जा रहा है. इससे नगर पालिका पर अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ रहा है और स्वच्छ-सुंदर नगर का सपना साकार हो रहा है. पार्क को बनाने में टायर सहित कूड़े में निकलने वाले अन्य चीजों का इस्तेमाल किया गया है.
अन्य जगहों पर भी बनेगा पार्क
श्याम सुंदर केशरी ने बताया कि आने वाले समय में मुकेरी बाजार में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और विंध्याचल सहित अन्य स्थानों पर पार्क बनाए जाएंगे और सेल्फी पॉइंट भी बनेंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा, “नगर को स्वच्छ बनाने में जितनी हमारी जिम्मेदारी है उतनी आपकी भी है. कूड़े को कूड़ेदान में ही फेंके और सामानों को संरक्षित करने में मदद करें. बिना जनमानस के सहयोग के स्वच्छ और सुंदर नगर का सपना साकार नहीं हो सकेगा.
देखने में लग रहा है सुंदर
राजेश कुमार ने बताया कि पार्क बन जाने के बाद अच्छा लग रहा है. पहले यहां पर कचरा फेंका जाता था और गाड़ी खड़ी होती थी. अब काफी परिवर्तन हो गया है. अब यह सुंदर नजर आ रहा है. नगर पालिका के अध्यक्ष को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इतना अच्छा कार्य कराया है.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 22:37 IST