Homeउत्तर प्रदेशमिर्जापुर में दबंगई, युवक की पैंट में डाली लाल मिर्च पाउडर, सहलाने...

मिर्जापुर में दबंगई, युवक की पैंट में डाली लाल मिर्च पाउडर, सहलाने का भी नहीं दिया मौका!

-



उत्तर प्रदेश क्राइम की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है. पुलिस की सख्ती के बावजूद इस राज्य में दबंगों की दबंगई के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती ही रहती हैं, जिन्हें जानकर एक बार के लिए रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक बार फिर यूपी के मिर्जापुर के दबंगों की ऐसी ही हरकत सामने आई है. यहां एक नाबालिग की इन दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. उसके आगे जो किया, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया.

घटना पहली जनवरी की बताई जा रही है. हलिया थाने के बरढीहा कला के सरहरा गांव में कुछ दबंगों ने एक नाबालिग की चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी. जब नाबालिग को टॉर्चर कर उनका मन भर गया, तब जाकर उसे पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस को सौंपने से पहले युवक के साथ ऐसी चीजें की गई, जिसके कारण वो मानसिक अवसाद में चला गया है. युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. टॉर्चर करने का तरीका जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.

ढाया ऐसा कहर
बताया जा रहा है कई पहली जनवरी को गांव के कुछ दबंगों ने एक नाबालिग पर चोरी का इल्जाम लगाया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान एक ने युवक एक पैंट के अंदर लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. युवक उसे हटा ना पाए, इसके लिए उसके हाथ खंभे से बांध दिए गए. युवक दर्द से छटपटाता रहा और दबंग हंसते रहे. इसके बाद जब टॉर्चर से मन भर गया, तो उन्होंने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने भी बरती लापरवाही
नाबालिग के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने भी इस मामले में काफी लापरवाही बरती. उन्होंने उनके बेटे को चौबीस घंटे थाने में बिठाया. जब उसके पिता ने दो बोरा धान बेचकर पैसे का इंतजाम किया, तब उसे छोड़ा गया. वहीं मामले को लेकर एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि मामले पर कार्यवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. एक बार एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, तब एक्शन लिया जाएगा.

Tags: Big crime, Brutal crime, Mirzapur news, Shocking news, Weird news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts