मुंगेर: सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी युवाओं के लिए एक अच्छा करियर विकल्प मानी जाती है. यह जिम्मेदारी, सुरक्षा और समर्थन प्रदान करने में मदद कर सकती है. युवाओं को इसमें अच्छी मानसिक स्थिरता, सामर्थ्य और सामाजिक उत्तेजना प्राप्त हो सकती है. यह अनुभव और नौकरी मौके के विस्तृत क्षेत्र को खोल सकती है. साथ ही, इस नौकरी में शारीरिक क्षमता और तकनीकी ज्ञान की मांग होती है. जो युवाओं के विकास में मददगार हो सकती है.
ऐसे में यदि आप भी अग्निवीर या सेना की नौकरी में जानें से असफल हो गए हो. लेकिन वर्दी पहन सेवा करने का सपना देखते हैं तो यह जॉब कैंप आपके लिए खास हो सकती है. बिहार के मुंगेर में 150 सुरक्षा गार्ड की बहाली हो लेकर चार प्रखंडों में चार दिनों तक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल….
इन प्रखंडों में लगेगा जॉब कैंप
मुंगेर के प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 बिहार से बताया गार्जियन सिक्योरिटी फैसेलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 24 जुलाई को बरियारपुर, 25 जुलाई को हवेली खड़गपुर , 27 जुलाई को तारापुर और 29 जुलाई को संग्रामपुर प्रखंड के केवाईपी सेंटर में सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है की सुरक्षा जवान के पद पर हैदराबाद में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह जॉब कैंप आयोजित होगी. जिसमें 150 पदों पर 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक नॉन मेट्रिक या फिर एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को रोजगार मिलेगा.
19 हजार वेतन के साथ मिलेगी अन्य सुविधा
मुंगेर नियोजन कार्यालय के वाईपी मैनेजर उज्ज्वल कुमार ने बताया चयनित युवाओं को 19000 रूपए सैलरी के अलावा ईएसआईसी, ईपीएफ आदि सुविधा मिलेगी. जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 23:41 IST