अशोक सिंह भाटी
अजमेर. एक रिटायर्ड टीचर को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगों ने पीड़ित से 80 लाख रुपए हड़प लिए हैं. पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी है. पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच साइबर थाना एसओजी जयपुर को दी गई है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पंचशील नगर सामुदायिक भवन निवासी महिला ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
महिला ने बताया कि वह रिटायर्ड गवर्नमेंट टीचर है. महिला के पास 14 नवंबर को एक कॉल आया. जिसमें व्यक्ति ने उससे पूछा कि उसने 25 लाख रुपए कहीं जमा कराए हैं. कॉलर को मना कर दिया तभी कॉलर ने कहा कि आप के पैसा ट्रांसफर हुआ है, लेकिन आपको डरने की आवश्यकता नहीं. पीड़ित ने बताया कि कॉलर ने इसके बाद कहा कि आपका आधार कार्ड से 25 लाख रुपए अकाउंट में पैसे जमा कराए गए हैं. यदि आपके पैसे एक नंबर के है, तो हमें बस आपके अकाउंट की जानकारी दे दीजिए. पुलिस अफसर एएसआई श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर
80 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा दिए
पीड़िता ने बताया कि झांसे में आकर उसने कॉलर को अकाउंट व धनराशि उन्हें बता दिया. पीड़ित रिटायर्ड टीचर ने बताया कि इसके बाद उसके अकाउंट में जमा 80 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. उसे वीडियो कॉल पर सारे इंस्ट्रक्शन दिए गए. जब भी कॉलर ने कॉल किया तो वीडियो के सामने ही रहने को कहा गया. वीडियो कॉल पर एक पुलिस अधिकारी वर्दी पहनकर सामने आया जो उसे तसल्ली देता रहा कि हम आपके साथ हैं, डरने की आवश्यकता नहीं.
ये भी पढ़ें: 35 सालों से लापता शख्स की करोड़ों की जमीन हड़पी, मामला खुला तो दंग हैं अफसर
आपकी उम्र को देखते हुए हम आपको अरेस्ट नहीं कर रहे
पुलिस अधिकारी वर्दी पहने सामने शख्स ने कहा कि आपकी उम्र को देखते हुए वह हम आपको गिरफ्तार नहीं कर रहे. पीड़ित ने बताया कि 23 नवंबर को उसके अकाउंट से वापस 80 लाख रुपए की धनराशि जमा करने को कह रहे हैं. लेकिन उसने उस राशि को रोक रखा है. उसे लगातार वीडियो कॉल कर परेशान किया जा रहा है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Tags: Ajmer dargah, Ajmer news, Cyber Attack, Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police, Cyber thugs, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 17:01 IST