Homeदेशमुंबई में मानसून सक्रिय... इंदौर में इस तारीख को होगी एंट्री, अगले...

मुंबई में मानसून सक्रिय… इंदौर में इस तारीख को होगी एंट्री, अगले तीन दिन हल्की बारिश का भी अनुमान

-


इंदौर: मई माह में भीषण गर्मी के बाद जून के पहले सप्ताह में बादल छाने और बूंदाबांदी होने के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली है. वहीं, जिस तरह से मौसम प्रणालियों में बदलाव हो रहा है, उससे मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार इंदौर में 20 जून तक मानसून आ सकता है. मानसून खंडवा के रास्ते प्रवेश करेगा. उधर, मुंबई में मानसून के सक्रिय होने के बाद संभावना है कि इंदौर में भी जल्दी ही बारिश वाले बादल आ जाएंगे.

प्री मानसून में 1 इंच बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्री-मानसून में अब तक करीब 1 इंच बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि इंदौर में अगले तीन दिन तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. हालांकि, जून में औसतन 6.7 इंच बारिश होती है. पिछले साल 4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी. इस बार अभी एक हफ्ता ही हुआ है. संभावना है कि तीसरे और चौथे सप्ताह में अच्छी बारिश होगी.

गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में मानसून सामान्य रूप से 20 जून के आसपास आता है. इस बार भी 18 से 20 जून तक आने का अनुमान है. वर्तमान में रोज दोपहर बाद जिस तरह से बादल छाते हैं और बूंदाबांदी शुरू हो जाती है, यह प्री-मानसून के लक्षण हैं. अभी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिली है. दरअसल, मानसून के आगमन के कुछ समय बाद ही राहत मिलती है.

एक डिग्री ज्यादा तापमान
जून माह में बीत वर्ष 2023 में पहले हफ्ते में दिन का तापमान औसत 38 डिग्री सेल्सियस था, जो इस बार 39 डिग्री है. रात का तापमान पिछले साल औसतन 24 डिग्री था. इस बार 26 डिग्री है. पूरे हफ्ते मौसम का ट्रेंड ऐसा रहा कि दिनभर गर्मी, उमस और शाम को बादलों के छाने और बूंदाबांदी, हल्की बारिश होती रही. इस बार जून के पहले हफ्ते में जिस तरह तापमान रहा, मानो अभी गर्मी की विदाई नहीं हुई. फिर 8 जून को तापमान में तेजी से गिरावट आई.

Tags: Indore news, Local18, Monsoon Update, MP weather forecast



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts