पिता नीतीश कुमार के साथ दिखे निशांत कुमार. पत्रकार के सवालों के जवाब बड़े सलीके से दिए. कुछ दिन पहले पटना का वीडियो हुआ था वायरल.
रेवाड़ी/पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने पिता के साथ एक शादी समारोह में साथ दिखे हैं. हरियाणा के रेवाड़ी में एक शादी समारोह में पिता और पुत्र दोनों ही साथ पहुंचे थे. भुरथल गांव में आयोजित एक शादी समारोह में जब वह निशांत कुमार अपने पिता के साथ पहुंचे तो मीडिया की हलचल उनके इर्द गिर्द दिखाई दी. इस शादी समारोह में सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार ने विशेष पुलिस अधिकारी परमवीर के बेटे को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं. मीडिया के सवालों का सलीके से जवाब देते हुए निशांत ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इसके साथ ही निशांत ने अपने जवाब से लोगों में यह उम्मीद फिर जगा दी कि वह राजनीति में आ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कई बार पहले ही इस बात को खारिज किया है.
मीडिया के सवाल पर निशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा के लोग वाकई में बहुत अच्छे होते हैं. वह और उनके पिता इस कार्यक्रम में इसलिए पहुंचे क्योंकि परमवीर ने उन्हें गर्मजोशी से आमंत्रित किया था. निशांत ने मीडिया के सवाल पर कहा कि शादी में कोई दहेज शामिल नहीं है, उन्हें जो सम्मान और दया मिली उसके लिए वह आभारी हैं. बता दें कि निशांत की हरियाणा की पहली यात्रा थी उन्होंने सभी के उनके साथ अच्छे व्यवहार की सराहना की.
बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार हरियाणा के रेवाड़ी में एक शादी समारोह में पहुंचे.
निशांत कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की यह पहली बार है जब वह हरियाणा आए हैं. उन्होंने सभी के आतिथ्य की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि पीएसओ परमवीर ने उन्हें ईमानदारी से आमंत्रित किया था. उन्होंने यह बात विशेष रूप से कही थी कि दहेज रहित शादी है जो बात उन्हें बहुत अच्छी लगी. गौरतलब है कि बिहार में इस बात की चर्चा अक्सर उठती रहती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आ सकते हैं और अपना करियर शुरू कर सकते हैं. लेकिन, वह कई बार इस बात से को खारिज भी कर चुके हैं यह भी एक तथ्य है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार हरियाणा में एक निजी समारोह में पहुंचे थे.
बता दें कि निशांत कुमार पटना के एक मार्केट में हाल में ही दिखे थे जहां वह अध्यात्म से जुड़े कुछ भजन खरीदने पहुंचे थे. तब भी उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब बड़ी संजीदगी से दिये थे और कहा था कि वह आध्यात्मिक में रुचि रखते हैं और इसी और आगे बढ़ना चाहते हैं. बता दें कि निशांत कुमार भी अपने पिता नीतीश कुमार की तरह ही इंजीनियर हैं. उन्होंने बीआईटी मेसरा से पढ़ाई की है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से निशांत कुमार को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत कुमार जल्द ही पॉलिटिकल डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि, वे किसी भी तरह की राजनीति से काफी दूर रहे हैं और उन्हें राजनीतिक मंचों या सभाओं में कभी नहीं देखा गया है.
Tags: Bihar latest news, CM Nitish Kumar
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 11:09 IST