Last Updated:
इस कैम्प में समाज के निचले पायदान पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी होगा. 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा.
वृद्ध जनों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
चंदौली: केंद्र और प्रदेश सरकार ने अपनी योजनाओं को लागू कर लोगों को अधिक से अधिक फायदे देने का फरमान तो जारी कर दिया है. फिर भी जागरूकता के अभाव में अधिकतर लोग योजनाओं से वंचित हो जाते हैं. जिन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मुगलसराय की संस्था पिता संस्थान ने लिया है. जिसके अध्यक्ष सतनाम सिंह ने लोकल 18 की टीम से हुई बातचीत में जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्था की तरफ से आगामी 18 एवं 27 जनवरी को कैंप का आयोजन किया गया है.
आगे भी कैंप का होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि इस कैम्प में समाज के निचले पायदान पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच भी होगा. 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा. इसके अलावा जो भी गरीब लोग हैं, जिनका नाम राशन कार्ड में पहले से मौजूद है. वैसे लोग भी अपने कागजात के साथ आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवायेंगे. स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर आगे भी इस तरह का कैंप का आयोजन होगा.
कोई भी व्यक्ति जांच करा सकते हैं अपना स्वास्थ्य
आगे उन्होंने अपनी बात साझा करते हुए बताया कि इस कैंप में जीवक अस्पताल के सौजन्य से आंखों का नि:शुल्क जांच एवं गुड हेल्थ पैथोलॉजी की तरफ से शुगर, ब्लड, बीपी एवं कई अन्य रोगों की जांच नि:शुल्क की जाएगी. यह कैंप आगामी 18 जनवरी को अलीनगर के सकलडीहा रोड पर ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में होगा, जबकि 27 जनवरी को पंचायत भवन दुल्हीपुर में होगा. जिस कैंप में कोई भी व्यक्ति जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर सकते हैं, जो पूर्वाह्न 11:00 से 3:00 तक होगा.
कैम्प का विवरण:
1. तारीख: शनिवार 18 जनवरी
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
स्थान: ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, सकलडीहा रोड, अलीनगर, मुगलसराय, चंदौली
2. तारीख: सोमवार 27 जनवरी
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
स्थान: पंचायत भवन, दुल्हीपुर, मुगलसराय, चंदौली
आवश्यक दस्तावेज:
70+ उम्र वालों के लिए: केवल आधार कार्ड
70 से कम उम्र वालों के लिए: राशन कार्ड (2019 से पहले का) और आधार कार्ड अनिवार्य.
राशन कार्ड में कम से कम 6 सदस्यों के नाम होने चाहिए.
जिन परिवारों को कार्ड बनवाना है, उनके सभी सदस्यों का आना अनिवार्य है.
इस कैम्प में कोई भी पुरुष या महिला, बच्चे या बुजुर्ग अपनी आँखों की जांच फ्री करवा सकते हैं.
इस कैम्प में लगभग 800 रुपए की जांच जो पैथोलॉजी में होती है.
वह गुड हेल्थ पैथोलॉजी रविनगर द्वारा निःशुल्क (फ्री) की जाएगी.
जिसमें शुगर की जांच, बीपी की जांच, लीवर फंक्शन टेस्ट और लीवर प्रोफाइल( LFT) की फ्री जांच होगी.
Chandauli,Chandauli,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 17:35 IST