Homeदेशमुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का...

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

-


पश्चिम चम्पारण. गर्मियों में चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिल रही है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के सूचना एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है साथ ही उसके फेरों में भी वृद्धि की गई है. बता दें कि गाड़ी संख्या 05219, 18 तथा 25 मई को अप रूट में चलेगी एवं गाड़ी संख्या 05220 भी दो ट्रिप में 19 तथा 26 मई को मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार जाएगी.

रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर नरकटियागंज पहुचेगी गाड़ी
बता दें कि यह गाड़ी नरकटियागंज में रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.ठीक इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05251 का परिचालन 22 व 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए होना है एवं गाड़ी संख्या 05252 का परिचालन 23 व 30 मई को अप रुट में किया जाना है.गौर करने वाली बात यह है कि यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलेगी, जो रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचेगी.इस गाड़ी के परिचालन से उत्तर बिहार के यात्रियों को भीड़ तथा गर्मी से काफी राहत मिलेगी.

मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल के अवधि में विस्तार
बताते चलें कि हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते चलाई जा रही वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन 15 से 12 जून तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से शाम 4 बजे खुलकर, शुक्रवार को सुबह 07:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल ट्रेन 18 से 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर एक बजे खुलकर 14:45 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सोमवार को सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर वास्को द गामा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, तृतीय श्रेणी के एक, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच हैं.

सेकेंड क्लास एसी से लेकर स्लीपर कोच तक की उपलब्ध
गाड़ी संख्या 07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 15 से 12 जून तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से 16:00 बजे खुलकर शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 9:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल 18 से 15 जून तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर एक बजे खुलकर 14:45 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए सोमवार को सुबह 6:30 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी.गौरतलब है कि इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक, तृतीय श्रेणी के एक, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच हैं.

Tags: Bihar News, Champaran news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts