जेल में बंद आजम खान ने इंडिया गठबंधन को सख्त चेतावनी दी है जेल से भेजे संदेश में आजम ने इंडिया गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए आजम खान ने समाजवादी पार्टी को भी घेरा और कहा कि रामपुर का मुद्दा भी उठे
रामपुर. सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने जेल से भेजे संदेश में इंडिया गठबंधन के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करना चाहते हैं. इंडिया गठबंधन मुसलमओनोन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे वरना हमें भविष्य को लेकर विचार करना होगा.
सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर के लेटर हेड पर जारी सन्देश में आजम खान ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि ‘रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा समाजवादी पार्टी संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का. उन्होंने आगे लिखा ‘रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है. रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश और तमाशबीन बना रहा. इंडिया गठबंधन मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का काम करता रहा. इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा’.
यह भी पढ़ें: 2700 उपद्रवियों की गिरफ्तारी, सर्वे रिपोर्ट, संभल के लिए क्यों अहम हैं अगले 15 दिन
मुसलमानों के वोट का क्या अर्थ है?
आजम खान ने आगे लिखा, “यदि मुसलमान के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का आधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना होगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं. बेसहारा, अकेला, खाक व खून में नाहाया हुआ, अधिकतर इबादतगाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना, षड्यंत्र रचने वालों और दिखावे की हमदर्दी के लिए देश की दूसरी बड़ी आबादी को बर्बाद एवं नेश्तोंनाबूद नहीं किया जा सकता.”
Tags: Azam Khan, UP latest news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 07:28 IST