चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Haryana BJP) ने जीत हासिल की है. पार्टी की तरफ से पहले ही घोषित किया गया था कि नायब सिंह सैनी ही उनका चेहरा होंगे और वही सीएम बनेंगे. हालांकि, अब नायब सिंह सैनी ने ताजा बयान जेते हुए गोलमोल सा जवाब दिया है. हालांकि, उनका सीएम बनना तय है, लेकिन अब तक उन्होंने खुद सीएम बनने की बात नहीं कही है.
दरअसल, बुधवार को नायब सिंह सैनी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पीएम को चुनाव को लेकर फीडबैक दिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “…मेरी जो ड्यूटी थी, वो मैने पूरी की है. यह(मुख्यमंत्री कौन होगा) हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा, ये उस पर है. हमारे यहां ‘किंतु-परंतु’ नहीं है. संसदीय बोर्ड का जो आदेश होगा, वो मान्य होगा.उनका जो भी फैसला होगा वो सर्वमान्य है.”
कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद ही शपथ ग्रहण की तारीख तय होगी. उधर, अनिल विज के सीएम दावेदारी पर नायब सैनी ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता है, वो अपनी बात कह सकते हैं. हरियाणा की जनता ने मोदी जी के काम पर मोहर लगाई है और मोदी जी ने हर गरीब की बात को ध्यान में रखा है. कांग्रेस महाभ्रष्ट पार्टी है और आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस की तरह भ्रष्ट है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करते है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मिला और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है।@NayabSainiBJP pic.twitter.com/voASwVTVHL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024