ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के सीने पर ब्लेड मारकर उसे घायल कर दिया है. उसने प्रेमिका से इलाज करने के लिए कुछ रुपये मांगे थे. प्रेमिका के मना करने पर वह इतना नाराज हो गया कि जानलेवा हमला कर दिया. प्रेमी के हमले में घायल होने के बाद युवती ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने युवक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, 19 साल की लड़की ग्वालियर के किला गेट इलाके में रहती है. उसकी पहचान पड़ाव इलाके में रहने वाले रोहित पटेल से हुई. कुछ दिनों बाद दोनों एक-दूसरे से साथ घूमने लगे और वक्त बिताने लगे. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इस तरह उनके बीच मजबूत रिश्ता बन गया. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से बॉयफ्रेंड रोहित बीमार था. उसने 30 मई की रात 10 बजे रोहित युवती को पड़ाव चौराहे पर मिलने बुलाया. यहां रोहित ने युवती से कहा कि उसे टीबी की बीमारी है. इसके इलाज के लिए उसे 10 हजार रुपये की जरूरत है.
नाराज होकर कर दिया हमला
इस पर गर्लफ्रेंड ने रुपये देने में असमर्थता जताई. युवती के ये कहने के बाद आरोपी ने उससे बहस करनी शुरू कर दी. यह बहस विवाद में बदल गई और आरोपी ने नाराज होकर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया. सीने पर ब्लड लगने से गर्लफ्रेंड घायल हो गई. घटना के बाद बॉयफ्रेंड रोहित भाग निकला. घायल होने के बाद लड़की पड़ाव थाना पहुंची और पुलिस को प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत की. पुलिस ने उसकी शिकायत पर बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
आरोपी को जल्द जेल भेजा जाएगा- एएसपी शर्मा
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक युवती ने पड़ाव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसका एक बॉयफ्रेंड है. उसे टीबी की बीमारी है. उसने युवती से इलाज के लिए दस हजार रुपये मांगे. इस पर युवती ने कहा कि उसके पास दस हजार रुपये नहीं हैं. इस बात से नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने उसके सीने पर ब्लेड मार दी है. इससे युवती की काफी ब्लीडिंग हुई. युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 323, धारा 324 और धारा 506 में अपराध दर्ज किया है. आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 18:13 IST