पटनाः बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने नया फरमान जारी किया है. इस नए फरमान से उन शिक्षकों को दिक्कत हो सकती है, जो केवल अटेंडेंस लगाकर स्कूल से गायब हो जाते हैं. इसलिए इस नए नियम से अटेंडेंस बनाकर स्कूल से फरार होने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. एसीएस एस सिद्धार्थ ने नया प्रयोग शुरू कर दिया है. शिक्षा विभाग मुख्यालय से शिक्षकों को सीधे वीडियो कॉल कर रहे हैं. एचएम और शिक्षकों के मोबाइल पर एस सिद्धार्थ सीधे वीडियो कॉल कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने भागलपुर, बेगूसराय और पश्चिमी चंपारण के स्कूलों में फोन किया है. इस दौरान वो शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, यूनिफार्म, ब्लैकबोर्ड और मिड डे मील की जानकारी ले रहे हैं.
वहीं वीडियो कॉल में कई स्कूलों में लापरवाही उजागर हुई है. वीडियो कॉल के बाद सम्बन्धित स्कूलों में टीम भी पहुंच रही है. जिले के डीईओ और Beo भौतिक रूप से स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. एसीएस को बराबर स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. एस सिद्धार्थ ने कहा कि लापरवाह एचएम और शिक्षक सीधे निलंबित होंगे. एससीएस एस. सिद्धार्थ ने सभी शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा है कि अब हर दिन वो 10 स्कूल के शिक्षकों से रूबरू होंगे. वीडियो कॉल पर शिक्षकों से बातचीत करेंगे. इसको लेकर उन्होंने अपना नंबर भी जारी किया है. इसी नबंर से वह बातचीत करेंगे. इसके लिए सभी शिक्षकों को आदेश दे दिया गया है.
बता दें कि बिहार में लाखों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने के बावजूद सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन, पांचवीं और आठवीं के छात्रों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाई है. यह बच्चे अभी भी पाठ्य पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में कमजोर पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद शिक्षा विभाग ने बीते दिन दी थी.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:53 IST