Homeदेशम्यूजिमय देखने गए थे DM, अचानक पहुंची कई थानों की पुलिस, गाड़ी...

म्यूजिमय देखने गए थे DM, अचानक पहुंची कई थानों की पुलिस, गाड़ी को घेरा, ढंकनी पड़ी नेम प्लेट

-



बेगूसराय. बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला को भीड़ ने बंधक बनाया तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी ने भी मोर्चा संभाला.मामला लोहिया नगर रेलवे लाइन किनारे बसे झोपड़पट्टी का है. यहां रहने वाले महादलित परिवारों की झोपड़ियों को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा था. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. डीएम रेलवे गुमटी के पास बने म्यूजियम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. डीएम को देखते ही महिलाओं ने उन्हें म्यूजियम के गेट पर घेर लिया. करीब एक घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा. बढ़ते हंगामे को देखते प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया.

लोगों का कहना था कि कई वर्षों से सभी महादलित परिवार रेलवे लाइन किनारे बसे हुए हैं. अचानक जिला प्रशासन उनके घर खाली करा रहा है. हालांकि आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. भीड़ का गुस्सा शांत न होने पर पुलिसकर्मियों ने डीएम की गाड़ी की नेम प्लेट सफेद कपड़े से छिपा दी. फिर उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला.

रात में बॉर्डर के पास खड़ी थी लड़की, BSF जवानों से बोली- ‘मेरा नाम…’ सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने

दरअसल, लोहिया नगर रेलवे लाइन स्थित झोपड़पट्टी में रह रहे महादलित परिवारों को रेलवे प्रशासन ने 12 दिसंबर को हटाने का नोटिस दिया था. इसके बावजूद भी वह लोग वहां से नहीं हटे.

स्थानीय महिला रीता देवी ने बताया, ‘हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं. रहने का कोई ठिकाना हमारे पास नहीं है. झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. अभी ठंड के मौसम में हम लोग कहां जाएं? हम लोगों का डीएम साहब से अनुरोध है कि वो हमें रहने का कोई स्थान दें या फिर हमारी कोई व्यवस्था करें. जेसीबी आई है और प्रशासन भी लगा हुआ है. इसलिए हम लोग डीएम का घेराव किए हुए हैं.

घर से 100 KM दूर पहुंचा शख्स, अचानक जीने लगा लग्जरी लाइफ, तरीका जान पुलिस रह गई दंग

सदर SDO राजीव कुमार ने बताया, ‘मामला अतिक्रमण का था. आक्रोशित लोगों का पक्ष सुना है. इनकी चिंताओं का समाधान निकलाअ जाएगा. इन लोगों की मांग है कि इन्हें हटाया नहीं जाए. हम लोगों एक बार बात कर लेंगे. रेलवे की जमीन है. स्थिति सामान्य है. डीएम को बंधक नहीं बनाया गया था.’

Tags: Begusarai news, Bihar News, Bizarre news, Shocking news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts