धीर राजपूत/फिरोजाबाद: स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में लोगों के लिए फ्री आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. इस हेल्थ कार्ड को बनाने के लिए अस्पताल में एक कंप्यूटर सिस्टम लगाया गया है. जहां लोगों के कागजों की जांच होने के बाद उन्हें कार्ड बनाकर दिए जा रहे हैं.
सरकारी अस्पताल में आसानी से बनवाएं फ्री हेल्थ कार्ड
फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर नवीन जैन ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में गरीब लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा किसी अन्य बीमारी के होने पर उनके ऑपरेशन भी किए जाते हैं. वहीं जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होते हैं, उनका ऑपरेशन फ्री किया जाता हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी मरीज अस्पताल में आते हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं होता. अब अस्पताल में लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी शुरू की गई है. जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड रूम का संचालन किया जा रहा है. जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है. जिससे उसे पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आधार कार्ड के जरिए बनवा सकते हैं अपना हेल्थ कार्ड
सीएमएस ने बताया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं और वह इस श्रेणी में आते हैं तो यहां आकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.वहीं इसके लिए कंप्यूटर द्वारा सभी कागजों की जांच होती है और योग्यता पाए जाने पर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है.वहीं उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को अपने साथ आधार कार्ड,राशन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कागजों की आवश्यकता होती है.जिसे वेरीफाई करने के बाद ही उनका आयुष्मान कार्ड बन सकता है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:42 IST