उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी, जिसे धार्मिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां धर्म-कर्म के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर अनोखे प्रयास देखने को मिलते हैं. महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण देती हैं.
उज्जैन में आज स्पॉट्स एरिना ग्राउंड पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व जिला कलरीपयट्टू संघ द्वारा कलरीपट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे करीब सात स्कूल के 1000 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया. यह प्रशिक्षण खास कर युवा बच्चियों को आत्मरक्षा के हुनर सिखाने के लिए आयोजित किया गया.
तलवार चलाने के सिखाए हुनर
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान ने लोकल 18 बताया कि स्कूल छात्राओं के हाथ मे आपने किताबें तो अक्सर देखी होंगी. लेकिन आज के इस आयोजन में तलवार देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया. इसके बाद सभी प्रशिक्षित युवतियों ने अपने कला का प्रदर्शन भी दिखाया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाना है. आए दिन सड़कों पर अकेले बाजार जाती युवतियां कई बार असामाजिक तत्वों का शिकार बन जाती हैं. खासकर महिलाओं को इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने का काम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री ने भी इस खेल प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देने की बात कही है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया गया.
8 जनवरी को आत्मरक्षा के लिए दस हज़ार तलवार भेंट
शिव प्रताप सिंह चौहान ने बताया कलरिपयट्टू संघ द्वारा एक वर्ष में 10,000 लड़कियों को आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके प्रथम चरण में लगभग 1000 लड़कियों का शिविर सम्पन्न हुआ. जिसमे लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए तलवार भी भेंट कि गई. 08 जनवरी को यह आयोजन पुन: होगा जिसमें दस हज़ार को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमे हर एक छात्रा को तलवार भेंट की जाएगी.
मुख्य अतिथि ने बताया कैसे करेगी पुलिस मदद
पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने स्कूल की छात्राओं को बताया कि कभी-भी, किसी भी परेशानी मे अपने आप को कमजोर मत समझें. खुद इतना ताकतवर बन जाएं कि खुद की आत्मरक्षा के लिए किसी से मदद ना मांगनी पड़े. बढ़ते अपराध को लेकर समाज में हम हमेशा उनके साथ है. हमेशा किसी भी परेशनी का डट कर सामना करें. पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए ख़डी है.
Tags: Crime against women, Local18, Madhya pradesh news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 15:13 IST