दुनिया में कई तरह के मार्केट लगते हैं. कोई कपड़ों के लिए मशहूर है, कोई अपने खाने-पीने के आइटम्स की वजह से मशहूर है. कहीं का सोना फेमस है तो कहीं सजावट की चीजें मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि झारखंड के जमशेदपुर में एक ऐसा बाजार लगता है जहां सिर्फ चखना और दारु मिलता है. जी हां, लोग इसे ओपन बार के नाम से भी जानते हैं.
आमतौर पर आप अगर किसी क्लब या बार जायेंगे तो वहां आपको अच्छा खासा पैसा सिर्फ ड्रिंक्स और चखने पर खर्च करना पड़ता है. लेकिन इस बाजार में आप अपने घर से शराब लेकर जा सकते हैं. मैदान के बाहर आपको कई तरह का चखना बनाने का सामान मिल जाएगा. इसमें खस्सी, चिकन, मछली से लेकर चना-मूंगफली तक शामिल है. यहां से शॉपिंग करने के बाद आप मैदान में ही बैठी महिलाओं से अपने हिसाब से चखना तैयार कर उसका मजा ले सकते हैं.
दो दिन लगता है बाजार
हम बात कर रहे हैं जमशेदपुर के डिमना लेक के पास लगने वाले बोड्डी बाजार की. ये बाजार हफ्ते में दो दिन लगाया जाता है. मंगलवार और शुक्रवार को इस जगह पर आपको कई शराब के प्रेमी नजर आ जायेंगे. लोग घर से ही दारु की बोतल ले आते हैं और यहां झील के किनारे अपने हिसाब से चखना बनवाकर उसका मजा लेते हैं.