विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में एक सिरफिरे युवक ने मनी ट्रांसफर की दुकान में घुसकर संचालक पर नुकीली चीज से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए. वारदात के बाद नकाबपोश आरोपी भागने लगा लेकिन आसपास के लोगों ने हमलावर रुपराज मीणा को धरदबोचा. उसे सोडाला थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई. वारदात के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार वारदात रविवार देर शाम को सोढाला इलाके में हवा सड़क पर स्वाधीन मार्ग स्थित पूजा इंटरप्राइजेज नाम की दुकान पर हुई. दुकान मालिक विशाल काउंटर पर बैठा था, तभी एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा.
हमलावर युवक ने पहले करीब 10 मिनट इंतजार कर रैकी की. फिर दुकान में कोई भी ग्राहक नजर नहीं आया, तभी दुकान में घुसकर काउंटर पर मौजूद संचालक विशाल छेड़वाल से सामान खरीदने के बात कही. जैसे ही विशाल पीछे की तरफ घुमा, तभी हमलावर ने नुकीले सुइये से उसकी गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया. लोगों के मुताबिक सीसीटीवी में नजर आए इस हमले ने उदयपुर के कन्हैयालाल पर हुए हमले की यादें ताजा कर दी. पुलिस के मुताबिक हमले की वजह साफ नहीं हो सकी है. रुपराज ने सनक चढ़ने पर वारदात को अंजाम देना बताया है.
व्यापारी विशाल की दुकान के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी ने 10 मिनट तक रैकी की और फिर हमला किया. आरोपी ने पहले तो दुकानदार को बातों मे उलझाया. जैसे ही विशाल कुछ लेने के लिए नीचे झुका, इसी दौरान आरोपी ने नुकीली चीज से हमला कर दिया. विशाल ने हिम्मत नहीं हारी और जल्दी से हमलावर की ओर बढ़ा. इतने में आरोपी भागने लगा.
जांच अधिकारी राजाराम चौधरी के मुताबिक, आरोपी युवक रुपराज मीणा करौली का रहने वाला है. पुलिस ने रुपराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे सनक चढ़ गई थी, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 24:40 IST