गुलशन कश्यप/शेखपुरा: एक लड़की जब भी घर से कॉलेज जाने के लिए निकलती थी, तो अक्सर उसे एक मनचला परेशान किया करता था. मनचला युवक उस पर फब्तियां कसता था, उसे छेड़ता था. मनचले युवक की यह बात उस युवती जरा भी पसंद नहीं आती थी. युवती ने कई बार उसे समझाया, लेकिन जब युवक नहीं माना तब आखिरकार युवती ने जो कुछ किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवती ने उस मनचले युवक को ऐसा करारा जवाब दिया जिसे वह जिंदगी भर भूल नहीं सकता. मामला शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव का है. जहां एक युवती के द्वारा एक मनचले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोज-रोज की छेड़खानी से परेशान थी युवती
वायरल वीडियो लोकेल 18 के पास भी मौजूद है. हालांकि हम उसे वीडियो की पुष्टि नहीं करते. लेकिन वीडियो के बारे में बताया जाता है कि मामला शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव का है. बताया जाता है कि युवती मनचले के द्वारा रोज-रोज छेड़े जाने से परेशान थी. उक्त युवक उसे अक्सर छेड़ा करता था. इस बात को लेकर पहले भी युवती ने उसे चेतावनी दी थी. पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और युवती को परेशान करना जारी रखा. जिसके बाद युवती ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. सरेराह मनचले युवक पर एक के बाद एक लगातार युवती ने करीब एक दर्जन लाठी बरसाई और उसकी जमकर धुनाई कर दी. वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पिटाई देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस दौरान युवती मनचले की पिटाई कर रही है, वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग युवक की पिटाई का वीडियो बनाते रहे तो वहीं उनमें से कुछ लोग लड़के को दिशा निर्देश भी दे रहे थे जब भी लड़का बचने की कोशिश करता था वहां मौजूद लोग उसे चुपचाप मार खाने के लिए कह रहे थे. बताया जाता है की वीडियो बीते शुक्रवार देर शाम का है और सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक की ट्रेंड करने लगा है. मनचले की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 18:24 IST