Mahogany Tree Farming Profit: वैसे हमारे देश के किसान ज्यादातर पारंपरिक तौर पर होने वाली फसलों की खेती करते हैं. पर अब उन फसलों में लगातार कम होते मुनाफे की वजह से किसान नई तरह की फसलों की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. इन नई फसलों में मुनाफा देने वाली एक ऐसी ही फसल है महोगनी का पेड़. इसकी खेती का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ इसकी लकड़ियों की बाजार मांग भी काफी ज्यादा होती है, इससे किसान लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकता हैं.
महोगनी पेड़ की करें खेती
महोगनी पेड़ की मार्केट में काफी डिमांड रहती है. क्योंकि इसकी लकड़ी कई चीजों में इस्तेमाल होती है. खासतौर पर जहाज,फर्नीचर, प्लाईवुड जैसी चीजों में इसकी डिमांड काफी होती है. वहीं इससे साज सज्जा के सामान भी खूब बनाए जाते है. इसके अलावा मूर्तियां और कीमती गहने बनाए जाते हैं. कुछ किसान इसकी खेती कर शानदार मुनाफा भी कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के सैदाहा गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान संग्राम सिंह महोगनी की खेती कर अच्छा कमाई कर रहे हैं. उन्हें इस खेती से कई लाख रुपये तक का मुनाफा हो जाता है.
मोहगनी की खेती कर रहे किसान संग्राम सिंह ने लोकल 18 से बात चीत मे बताया, ‘वैसे तो मैं पारंपरिक खेती करता था. फिर हमने एक दिन यूट्यूब पर मोहगनी की खेती देखी. उसके बाद हमने सोचा क्यों ना इसकी खेती की जाए. फिर हमने अपने खेतों की मेड़ो पर लाइन टू लाइन 30 महोगनी के पेड़ लगाए. जो करीब 2 वर्ष के हो चुके हैं. इसका पौधा हमें वन विभाग से करीब 80 रुपया पर पौधा मिला,जो हम दो बीघे जमीन पर लगाए हैं. इसमें हमारी लागत करीब पांच हजार रुपये आई है. वहीं अगर मुनाफे की बात करें तो कहा जाता है यह पेड़ 12 साल में तैयार हो जाता है, जो करीब 50 हजार रुपये कीमत देकर जाता है. अगर देखा जाए तो इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा मिल सकता है.’
इसे भी पढ़ें – दुनिया की सबसे छोटी गाय…सुंदरता में नंबर-1, खाती है बहुत कम चारा, कीमत इतनी
खेती करना बहुत आसान
महोगनी की खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले इसके पौधे को नर्सरी से लाएं. इसके बाद इसकी रोपाई कर दें. इसमें यह ध्यान दें कि रोपाई के लिए गड्ढा 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा हो. इसके लिए जमीन तैयार करने की जरूरत नहीं होती है. बस ध्यान रहे कि मिट्टी बहुत अधिक रेतीली न हो.रोपाई के बाद अब इसमें गोबर से तैयार खाद का इस्तेमाल करें वही. पौधे लगाने के बाद इसकी सिंचाई करनी पड़ती है. इसके पौधे लगाने के एक महीने बाद पौधे की ग्रोथ होने लगती है. वही, 12 साल में यह पूरी तरह तैयार हो जाता है.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 18:32 IST