UPSC Main Admit Card 2024 Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2024 के मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ई-एडमिट कार्ड लिंक को यूपीएससी की दूसरी वेबसाइट upsconline.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsconline.nic.in/eadmitcard के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 29 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध रहेगा. आयोग 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को दो शिफ्ट में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा.
तय शेड्यूल के अनुसार पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पेपर I से शुरू होगी और पेपर VI और पेपर VII के साथ समाप्त होगी.
UPSC Main Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध UPSC Main Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं. प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 1 जुलाई, 2024 को जारी किया गया था. इस भर्ती अभियान के जरिए 1056 पद भरे जाएंगे. पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हुई और 5 मार्च 2024 को समाप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें…
IBPS RRB क्लर्क रिजल्ट ibps.in पर जल्द, ऐसे कर सकेंगे आसानी से चेक
अगर इस काम में हैं माहिर, तो रेलवे में पाएं नौकरी, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 17:43 IST