HomeTop Storiesयूपी की अलग-अलग घटनाओं में दो बदमाशों को लगी गोली, बाकियों को...

यूपी की अलग-अलग घटनाओं में दो बदमाशों को लगी गोली, बाकियों को किया गया गिरफ्तार – India TV Hindi

-


Image Source : ANI
यूपी की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस पर की गई फायरिंग

उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी और साहिबाबाद में हुए दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसपर जवाबी कार्रवाई जब पुलिस ने की तो बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। वहीं लखीमपुर खीरी में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां किसी घटना के अंजाम देने के फिराक में भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर एक बदमाश को घायल कर दिया।

साहिबाबाद में पुलिस की कार्रवाई में एक शख्स को लगी गोली

इस मामले को लेकर साहिबाबाद के एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा, “सूर्य नगर इलाके में चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक स्कूटी सवार को जब रोकने का इशारा किया गया तो वह स्कूटी लेकर काफी तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो रामपुरी रेलवे लाइन पर उसकी स्कूटी फिसलकर गिर गई और फिर उसने अपने आपको बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जतिन और सुंदरनगरी, दिल्ली का रहने वाला बताया। पूर्व में इसके ऊपर डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है और इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। इससे और पूछताछ की जा रही है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।”

लखीमपुर में पुलिस ने बदमाशों पर की कार्रवाई

वहीं पश्चिम लखीमपुर खीरी के ASP नैपाल सिंह ने कहा, “सूचना मिली कि मोहम्मदी इलाके में संदिग्ध 3 व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं और कोई घटना करने के फिराक में है। जिसके बाद SHO अपने टीम के साथ मौके पर पहुंची और उनके पहुंचते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। बाकि दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद किया गया और एक ज्वेलरी बरामद हुई है जो विगत रात लूट हुई थी वो इनके द्वारा की गई थी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts