Last Updated:
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: सरकार महिलाओं के लिए कई योजना चला रही है. इन योजनाओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना भी शामिल है.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई है. इस योजना का लाभ अब महिलाओं को मिलना शुरू हो गया है. योजना के शुरुआती दिनों में इस योजना का लाभ केवल महिला को के पहले बच्चे के जन्म के आधार पर मिलता था. लेकिन अब इस योजना का दूसरे बच्चे (लड़की) होने पर भी मिलेगा.
मां बनने पर मिलेंगे 5 हजार रुपए
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि महिलाओं के गर्भधारण के पश्चात उनके सामने पोषण संबंधी चुनौतियां होती हैं. इन्हीं समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शुरुआत की गई . इसके लिए आवेदन भी शुरू कर दिए गए इस योजना के तहत गर्भधारण के पश्चात रजिस्ट्रेशन करवाने पर महिलाओं को ₹5000 की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी.
इस तरह ले सकते हैं लाभ
शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुल्तानपुर जिले की जो भी पात्र महिलाएं हैं वो प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकती हैं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का ऐप चालू हो गया है.
इसे भी पढ़ें – Public Opinion: महिलाओं को 2100 रुपये देने वाली योजना पर भड़के दिल्ली के लोग, बोले – हमको नहीं चाहिए पैसे
स्वास्थ्य की देखभाल रखना है उद्देश्य
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित होती थी. लेकिन अब इसका संचालन अन्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के देखभाल रखने तथा गर्भ में आए हुए बच्चे के पोषण की देखभाल करना है. इससे महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर रखने का प्रयास किया जाएगा.
Sultanpur,Uttar Pradesh
January 19, 2025, 15:42 IST