Homeउत्तर प्रदेशयूपी के इन 15 जिलों में आज भी झूमकर होगी बारिश, IMD...

यूपी के इन 15 जिलों में आज भी झूमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

-


हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगागुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा. मौसम विभाग की तरफ से पूर्वांचल, तराई और पश्चिम के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग ने 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

प्रदेश में बुधवार को भी कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली. बस्ती, लखनऊ, हरदोई, वाराणसी समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. गुरुवार को भी दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश के संकेत हैं. इतना ही नहीं बारिश का सिलसिला अगले तीन से चार दिन तक जारी रह सकता है. इस दौरान लगभग हर हिस्से में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट 

मौसम विभाग ने गुरुवार को जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी,प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, बहराइच, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं.

Tags: Lucknow news, UP Weather, UP weather alert



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts