मेरठ: यहां से 25 किलोमीटर दूर स्थित नंगली किठौर ग्राम पंचायत ने उत्तर प्रदेश में मिसाल कायम की है. इस पंचायत को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है. गांव की प्रधान और ग्रामीणों के प्रयासों को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे औपचारिक रूप से तंबाकू मुक्त पंचायत का दर्जा दिया है. इस उपलब्धि पर गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, और सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
गांव के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि न केवल वे खुद तंबाकू का उपयोग नहीं करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे. ग्रामीणों ने यह भी वादा किया कि गांव में तंबाकू से संबंधित कोई उत्पाद बेचा नहीं जाएगा. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाएगी.
मुहिम को आगे बढ़ाने का आह्वान
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और सीडीओ नूपुर गोयल ने ग्रामीणों से अपील की कि इस मुहिम को अन्य गांवों तक पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा, “तंबाकू सेवन से कई गंभीर बीमारियां होती हैं, जिनसे दूर रहकर लोग स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.”
जागरूकता अभियान
ग्राम प्रधान बृजबाला शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से वह प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से गांव में तंबाकू के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही हैं. विभिन्न कार्यक्रमों और पहल के माध्यम से गांववासियों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया.
प्रेरणा का केंद्र
नंगली किठौर ग्राम पंचायत उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी पंचायत बन गई है, जहां न तो तंबाकू की बिक्री होगी और न ही कोई युवा तंबाकू का सेवन करेगा. यह उपलब्धि ग्रामीणों की एकजुटता और जागरूकता का परिणाम है. इस पहल से नंगली किठौर न केवल मेरठ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक आदर्श बन गया है, जो यह दिखाता है कि सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं.
Tags: Local18, Tobacco Ban
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 16:43 IST