सीहोर. उत्तर प्रदेश के भेड़िये के बाद अब मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खूंखार जानवर सियार का खौफ छा गया है. सियार ने हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया. इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 4 घायलों को सीहोर और दो गंभीर घायलों को नर्मदापुरम जिले के अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना के बाद ग्रामीण बहुत डरे हुए हैं. दूसरी, ओर वन विभाग ने घायलों को नियमों के मुताबिक, मुआवजा दे दिया है. वन विभाग का कहना है कि सियारों को ट्रेस किया जा रहा है. सीहोर जिले का बड़ा हिस्सा घना जंगल होने की वजह से सियारों की संख्या यहां लगातार बढ़ती जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को 6 घायल अचानक रेहटी के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उनके शरीर पर जानवर के काटने के निशान थे. डॉक्टरों ने आते ही सभी का इलाज शुरू किया. इनमें से दो लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए नर्मदापुरम जिले भेज दिया गया. इस बीच सूचना मिलते ही रेहटी वन मंडल के डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी घायलों से मिलने पहुंचे. उन्होंने घायलों को तात्कालिक आर्थिक सहायता दे दी. घायलों ने बताया कि वे अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे. इस बीच सियारों का एक झुंड अचानक वहां पहुंच गया.
सियारों का हमला चिंता का विषय- डिप्टी रेंजर माहेश्वरी
गांववाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही सियारों ने उन पर हमला कर दिया. गनीमत थी कि वहां दूसरे लोग भी थे. वे भी हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे. उनका शोर सुनकर सियार भाग गए. इस मामले को लेकर डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी ने बताया कि सीहोर जिले में सियारों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन, उनकी आक्रामकता वन विभाग के लिए चिंता का विषय है. क्योंकि, ग्रामीणों के खेत जंगलों के पास में ही हैं. उन्होंने बताया कि सीहोर जिले का वर्ग क्षेत्रफल 6578 वर्ग किमी. है. इनमें से 1520 वर्ग किमी 29 फीसदी क्षेत्र घना जंगल है. इसलिए जंगली जानवरा खेतों के आसपास ही रहते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 18:08 IST