रजनीश यादव /प्रयागराज: जहां पहले यात्रियों को ट्रेन लेट होने या ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठकर बिताने पड़ते थे. वहीं अब प्रयागराज जंक्शन पर इस इंतजार से निजात के लिए स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू कर दी गई है. जहां सस्ते में घंटे भर के लिए यात्रियों को रूम उपलब्ध हो सकेगा.
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 की साइड यानी कि सिविल लाइन की ओर उत्तर भारत का पहला स्लीपिंग पॉड की सेवा शुरू हो गई है. अब प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में आपको प्लेटफार्म पर बैठने की जरूरत नहीं है. मात्र 150 रुपये में एक घंटे के लिए फूल एसी में लेटकर अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर सकते हैं. इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद इस स्लीपिंग पॉड में लगातार बुकिंग हो रही है.
अभी ऑफलाइन है बुकिंग सेवा
स्लीपिंग पॉड में बुकिंग करने के लिए आप के पास यात्रा का टिकट होना चाहिए. टिकट का पीएनआर नंबर एवं आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बुकिंग के दौरान लगता है. मैनेजर विश्वजीत सिंह बताते हैं कि अभी आईआरसीटीसी से बात चल रही है, जिससे यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा मिल सके. जैसे ही बात फाइनल होती है, यात्रियों के लिए ऑनलाइन सुविधा भी खुल जाएगी. हालांकि, अभी तक यात्री अपना टिकट लेकर काउंटर से सीधे ऑफलाइन मोड में बुकिंग कर सकते हैं.
यह मिल रही सुविधाएं
स्लीपिंग पॉड में यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा एवं आधुनिक शौचालय की सुविधा मिल रही है. रात्रि चाहे तो अपने ट्रेन के इंतजार में यहां रुक कर अपने आप को रिफ्रेश कर सकते हैं. नहाने के लिए बेहतरीन बाथरूम भी बनाया गया है. एक घंटे की बुकिंग के लिए 150 रुपये किराया तय किया गया है. 3 घंटे के लिए 350, 6 घंटे के लिए ₹500 लगते हैं. वहीं, कपल के लिए 1 घंटे का 300 और 2 घंटे का ₹500 चार्ज लगाया गया है. फैमिली के लिए बेहतरीन सुविधा उपलब्ध है. एक फैमिली को यहां पर दो बड़े स्लीपिंग पॉड एक वॉशरूम की सुविधा दी जा रही है. इसका चार्ज 1250 रुपए है. फैमिली रूम इनका एक तरह से 2 BHK अपार्टमेंट की तरह है.
Tags: Indian Railway news, Local18, Prayagraj News
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:23 IST