Homeदेशये ट्रेन डायवर्ट, 26 रूट पर दौड़ेगी अमृत भारत, त्योहार पर ये...

ये ट्रेन डायवर्ट, 26 रूट पर दौड़ेगी अमृत भारत, त्योहार पर ये रहेगा शेड्यूल

-


इंदौर: दिवाली पर इंदौर से अपने शहर लौटना चाहते हैं, तो पहले ट्रेन की सही जानकारी प्राप्त कर लीजिए ताकि आप सही तरीके से अपने घर पहुंच सकें. कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. दरअसल, वडोदरा मंडल के आणंद-गोधरा सेक्शन में लाइन डबलिंग कार्य के चलते इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इसके चलते पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है.

इंदौर से चलने वाली डायवर्ट ट्रेनें

  • 21 अक्टूबर को गांधीधाम से चली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर परिवर्तित मार्ग वाया गांधीधाम-विरमगाम-अहमदाबाद-आणंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा-रतलाम-उज्जैन-इंदौर चलेगी.
  • 22 अक्टूबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इंदौर-उज्जैन-रतलाम-गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आणंद-अहमदाबाद-विरमगाम चलेगी.

पश्चिम रेलवे की निरस्त या परिवर्तित ट्रेनें

  • 24 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 09350 दाहोद-आणंद स्पेशल दाहोद से गोधरा के मध्य चलेगी तथा गोधरा से आणंद के मध्य निरस्त रहेगी.
  • 21 अक्टूबर को भागलपुर से चली गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आणंद-गेरतपुर-अहमदाबाद चलेगी.

देशभर में अमृत भारत ट्रेनें
रेल मंत्रालय द्वारा आगामी महीनों में देशभर के 26 रूटों पर अमृत भारत ट्रेनें शुरू करने की तैयारी है, लेकिन इनमें एक भी ट्रेन इंदौर को देने का प्रस्ताव नहीं है. इन संभावित रूटों की सूची सामने आई है, जिसमें मध्य प्रदेश से ओरिजिनेट होने वाली अमृत भारत ट्रेन भोपाल से पाटलिपुत्र के बीच चलाने का प्रस्ताव है. भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे में आता है, जबकि इंदौर पश्चिम रेलवे जोन के अधीन है. पश्चिम रेलवे को 26 में से दो रूट पर अमृत भारत ट्रेनें देने का प्रस्ताव है, और दोनों ही ट्रेनें सूरत के उधना से चलाने की योजना है. इनमें उधना-भागलपुर और उधना-बरौनी ट्रेन शामिल हैं. पहले इंदौर में रहने वाले बिहार के हजारों लोग इंदौर-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन को रोज चलाने की मांग कर रहे हैं. इसी तरह की मांग सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस के लिए भी वर्षों से की जा रही है.

अन्य रूटों पर ट्रेन की आवश्यकता

  • इंदौर-ग्वालियर via देवास, मक्सी, राजगढ़-ब्यावरा, गुना
  • इंदौर-लखनऊ मक्सी-गुना के रास्ते
  • इंदौर-हावड़ा
  • इंदौर-रांची
  • इंदौर-रायपुर

खासियत अमृत भारत ट्रेन की

  • अमृत भारत ट्रेन विशेष तरह की एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) तकनीक से बनी विशेष ट्रेन है. इसके दोनों तरफ इंजन रहते हैं, जिससे इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में चलाया जा सकता है.
  • इससे इंजन रिवर्सल का समय बचता है. इस ट्रेन में एसी श्रेणी के कोच नहीं होते और केवल स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच होते हैं.
  • आम एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन ज्यादा गति से चल सकती है और सुरक्षित भी है. अमृत भारत ट्रेन का संचालन आमतौर पर ज्यादा दबाव वाले रूटों पर होता है.

Tags: Festival Special Trains, Indian Railway news, Local18, Madhya pradesh, Special Project



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts