चंडीगढ़. देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है. उत्तर भारत में कई शहरों का पारा लगातार चढ़ रहा है. आलम यह है कि गर्मी की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. देशभर में सबसे अधिक गर्मी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पड़ रही है. यूपी के कुछ शहर भी इसमें शामिल हैं. ऐसे में न्यूज18 आपको देश के सबसे गर्म शहरों की जानकारी देने जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, देश के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान का बाड़मेर शामिल है. यहां पर पारा 48 डिग्री दर्ज हुआ है. भयंकर गर्मी के चलते यहां पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं और दिन के समय लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसी लिस्ट में हरियाणा का सिरसा शहर शामिल है. यहां पर पारा 47.7 डिग्री के करीब है. अहम बात यह है कि यहां पर भंयकर गर्मी पड़ने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल, हरियाणा को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
तीसरे नंबर पर राजस्थान का फलौदी में भी पारा 47.5 डिग्री दर्ज हुआ. इसी तरह , जैसलमेर में 47.2 डिग्री, चूरू में 47.4, जालौर में 47.2, फतेहपुर में 47.6 और वनस्थली में 47.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इन शहरों में दिन में ऐसा लगता है कि लॉकडाउन लग गया. क्योंकि शहर बाजार सुनसान पड़े हुए हैं.
Lok Sabha Elections: खड़ी चढ़ाई, दुर्गम इलाका….15 KM पैदल चलकर पहुंची टीम, फिर बुजुर्ग से डलवाया वोट
हरियाणा में महेंद्रगढ़ में पारा 46.5 डिग्री दर्ज हुआ था. सूबे के हिसार जिले का बालसमंद में भी काफी गर्म इलाका रहा है और यहां पर अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री पारा बीते दिनों दर्ज हुआ है. इसके अलावा, पंजाब का भटिंडा शहर भी गर्मी के आगोश में है और यहां पारा 46.9 डिग्रा रिकॉर्ड हो चुका है. उधर, उत्तर प्रदेश का आगरा शहर भी तपिश से बेहाल है. यहां पर भी बीते दिनों पारा 47.2 डिग्री आंका गया था.
लेह-मनाली हाईवेः कौन कर सकता है सफर, किसे है अनुमति, क्या बाइकर्स को जाने दे रही पुलिस?
इसी तरह, दिल्ली के नजफगढ़ में बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. इसी तहर, मुंगेशपुर में 47.1, पीतमपुरा में 46.6, पूसा में 46.1, आया नगर में 45.7 डिग्री और पालम में तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली भी गर्मी से झुलस रही है.
हिमाचल में भी भयंकर गर्मी
हिमाचल प्रदेश में भी भयंकर गर्मी पड़ रही है. पंजाब से सटा सूबे का ऊना जिला सबसे गर्म है. इसी तरह हमीरपुर जिले का नेरी इलाका भी काफी गर्म रहा है. यहां पर पारा 44.3 डिग्री रहा था. ऊना में भी पारा 44.2 डिग्री तक जा चुका है. हालांकि, गुरुवार को हिमाचल के कई इलाकों में बारिश से पारा लुढ़का है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ेगी और इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Bad weather, Barmer news, Heat stress, Heat Wave, Himachal Pradesh News Today, IMD forecast, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 09:19 IST