Homeउत्तर प्रदेशये हैं धरती के मसीहा! कोविड काल में मिली मदद का ऐसे...

ये हैं धरती के मसीहा! कोविड काल में मिली मदद का ऐसे चुकाया बदला कि हर आंख हुई नम

-



नोएडा: नोएडा सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में निवासियों ने मानवता की मिसाल पेश की और 23 दिसंबर को एक सब्जी वाले की बेटी की शादी चर्चा का विषय बन गई. यहां के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने मिलकर सब्जी बेचने वाले की बेटी पूजा की पूरी शादी धूमधाम से अपने हाथों से की.

सोमवार को सोसाइटी के क्लब हाउस में हुए इस विवाह समारोह में 200 से अधिक लोग शामिल हुए और हर सोसाइटी निवासी ने इसे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी मानकर निभाया.

कोविड काल से शुरू हुई थी ये कहानी
दरअसल पूजा और उसका परिवार दिल्ली के जैतपुर के निवासी हैं. उसके पिता सतपाल और मां सुनीता, क्लियो काउंटी सोसायटी के गेट के बाहर सब्जी बेचने का काम करते हैं. कोविडकाल महामारी के दौरान जब पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा था, उस समय पूजा ने सोसाइटी के निवासियों की बहुत मदद की.

एक कॉल पर करती थी मदद
वे एक फोन कॉल पर ऑर्डर लेकर हर घर तक सब्जी पहुंचाती थी. ये मेहनत और ईमानदारी  देखकर यहां के सीनियर सिटीजन ने तय कर लिया था कि समय आने पर इस बेटी के लिए कुछ खास करेंगे. जब पूजा के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए सहायता मांगी, तो सोसाइटी के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य सामने आए और बिना देरी किए हरसंभव मदद दी.

वर-वधु और विवाह की खास बातें
पूजा की शादी रोहित नाम के युवक से हुई है. जो पहले इसी सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी थे और अब एक प्राइवेट कंपनी में काम करते  हैं. फिलहाल रोहित अपने परिवार के साथ सेक्टर 78 में रहते हैं और वहीं से बारात इस सोसाइटी के क्लब हाउस आई. इस विवाह समारोह में वर-वधू पक्ष के साथ-साथ सोसाइटी के सभी सीनियर सिटीजन और अन्य निवासी शामिल हुए.

सोसाइटी के सदस्यों ने मिलकर खाने-पीने की व्यवस्था की और घरेलू उपयोग के सभी आवश्यक सामान दहेज के रूप में दिए. इतना ही नहीं पूजा के पास उनके चाहने वालों सोसाइटीवासी कोई न कोई गिफ्ट लेकर गए और शादी में शामिल हुए.

एकजुटता की मिसाल
इस शादी का मुख्य खर्च एमएस अग्रवाल ने उठाया, जिसमें उन्होंने लगभग चार से साढ़े चार लाख रुपये खर्च किए. बाकी सोसाइटी निवासियों ने भी अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग दिया. सोसाइटी निवासी आरके अरोड़ा, अनिल पालीवाल, दिनेश शर्मा, अश्विनी लांबा और अन्य सीनियर सिटीजन ने बताया कि यह निर्णय सामूहिक मीटिंग में लिया गया था.

आरके अरोड़ा ने कहा, “पूजा ने कोरोना काल में जिस तरह से हमारी मदद की, वह हम कभी नहीं भूल सकते. उसकी ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए हमने उसे अपनी बेटी माना और उसके विवाह की जिम्मेदारी ली.” इस शादी में शामिल 200 से अधिक लोग गवाह बने.

Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Noida news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts